विज्ञापन

IndiGo की 26 उड़ानें रद्द! इंदौर एयरपोर्ट पर परेशान हुए यात्री, जानें किन रूट की फ्लाइट हुई कैंसिल 

इंदौर एयरपोर्ट पर IndiGo flight cancellations से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गुरुवार को 26 उड़ानें, बुधवार को 18 और मंगलवार को 23 फ्लाइटें रद्द हुईं, जिससे airport chaos बढ़ गया. दिल्ली, मुंबई, जयपुर, गोवा, चेन्नई और कोलकाता जैसे प्रमुख रूट प्रभावित हुए.

IndiGo की 26 उड़ानें रद्द! इंदौर एयरपोर्ट पर परेशान हुए यात्री, जानें किन रूट की फ्लाइट हुई कैंसिल 

IndiGo Flight Cancellations: इंदौर एयरपोर्ट पर गुरुवार का दिन यात्रियों के लिए बेहद मुश्किल भरा रहा. IndiGo ने अचानक 26 उड़ानें रद्द कर दीं, जिससे कई घंटों तक यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. लगातार दो दिनों से उड़ानें रद्द होने के कारण लोग एयरपोर्ट पर फंसे रहे और लंबी लाइनों में जानकारी लेते हुए नजर आए.

लगातार दूसरे दिन उड़ानों में बड़ी कटौती

गुरुवार को 26 फ्लाइटें रद्द होने के साथ ही हालात और बिगड़ गए. इससे पहले बुधवार को भी IndiGo की 18 उड़ानें रद्द की गई थीं, जिससे हजारों यात्री प्रभावित हुए. एयरपोर्ट पर अचानक हुई इस स्थिति से लोग हैरान और परेशान दिखे.

मंगलवार को भी 23 उड़ानें हुई थीं रद्द

IndiGo की उड़ानों में परेशानी तीसरे दिन भी जारी रही. जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी 23 फ्लाइटें रद्द की गई थीं और कई उड़ानें घंटों देरी से चली थीं. लगातार तीन दिन से जारी इस अव्यवस्था ने यात्रियों को काफी मुसीबत में डाल दिया है.

ये भी पढ़ें- Vladimir Putin In India: फ्री वीजा से बिना रुकावट तेल तक; मोदी-पुतिन की मुलाकात में भारत-रूस को क्या मिला?

इंदौर से सबसे ज्यादा उड़ानें IndiGo की

इंदौर एयरपोर्ट पर सबसे अधिक उड़ानों का संचालन IndiGo करती है. ऐसे में जब इतनी बड़ी संख्या में उसी एयरलाइन की उड़ानें रद्द हुईं, तो अन्य एयरलाइंस की तुलना में सबसे ज्यादा यात्रियों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा.

बड़े शहरों के रूट प्रभावित

एयरलाइन प्रबंधन ने बताया कि रद्द की गई उड़ानों में देश के प्रमुख शहरों के रूट शामिल हैं.

  • जयपुर
  • दिल्ली
  • मुंबई
  • गोवा
  • चेन्नई
  • कोलकाता

इन रूटों के रद्द होने से लंबी दूरी के यात्रियों की यात्रा योजनाएं पूरी तरह बिगड़ गईं.

ये भी पढ़ें- बाघों की हत्यारी इंटरनेशनल लेडी डॉन यांगचेन कौन है? जिसे MP STSF ने चाइना बॉर्डर से यूं किया अरेस्ट

ऑपरेशनल और तकनीकी कारण बताए 

एयरलाइन कर्मचारियों का कहना है कि उड़ानें रद्द होने के पीछे “ऑपरेशनल और तकनीकी कारण” जिम्मेदार हैं. यह समस्या केवल इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि देश भर में इंडिगो की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close