IndiGo Flight Cancellations: मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पिछले कई दिनों से लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को भी हालात बहुत अलग नहीं रहे और इंडिगो की कुल 13 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इससे एक बार फिर इंदौर–मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद रूट पर सफर करने वालों की योजनाएं प्रभावित हुईं.
लगातार रद्द हो रहीं उड़ानें
तकनीकी खामियों और ऑपरेशनल दिक्कतों का हवाला देकर इंडिगो ने मंगलवार को आने और जाने वाली कुल 13 फ्लाइट्स रद्द कर दीं. इससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों का दिन एक बार फिर परेशानी भरा रहा. पिछले दो दिन से तुलना करें तो मंगलवार को संख्या थोड़ी कम रही, लेकिन दिक्कतें जस की तस बनी हुई हैं.
रविवार–सोमवार के मुकाबले हल्की राहत
बीते दिनों की बात करें तो रविवार को 24 से अधिक उड़ानों पर असर पड़ा था, वहीं सोमवार को 18 उड़ानें रद्द की गई थीं. ऐसे में मंगलवार को 13 फ्लाइटें रद्द होना थोड़ी राहत जरूर देता है, लेकिन समस्या पूरी तरह खत्म नहीं हुई है. यात्रियों का कहना है कि अचानक रद्दीकरण से उनकी योजनाएं बिगड़ रही हैं.
किन उड़ानों पर पड़ा असर
मंगलवार को मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद से आने और जाने वाली कई फ्लाइट्स प्रभावित हुईं. इन उड़ानों को रद्द किया गया...
आने वाली उड़ानें
- 5161 - मुंबई
- 6212 - दिल्ली
- 270 - मुंबई
- 6743 - बेंगलुरु
- 2342 - दिल्ली
- 621 - हैदराबाद
जाने वाली उड़ानें
- 6551 - मुंबई
- 6847 - दिल्ली
- 269 - मुंबई
- 6744 - बेंगलुरु
- 2010 - दिल्ली
- 6916 - हैदराबाद
- 6739 - बेंगलुरु
ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: छतरपुर से लाडली बहनों के खातों में CM ने भेजे 1500 रुपये; ऐसे चेक करें 31वीं किस्त
इंदौर में इंडिगो का दबदबा, इसलिए बढ़ी दिक्कत
इंदौर एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा उड़ानें इंडिगो ही संचालित करती है. ऐसे में जब बड़ी संख्या में सिर्फ इसी एयरलाइन की फ्लाइटें रद्द होती हैं, तो सीधे तौर पर सबसे अधिक यात्रियों पर इसका असर पड़ता है. अन्य एयरलाइंस की उड़ानें तुलनात्मक रूप से कम होने से लोगों के पास विकल्प भी सीमित रह जाते हैं.
एयरलाइन ने बताई ऑपरेशनल और तकनीकी वजहें
इंडिगो के कर्मचारियों ने उड़ानें रद्द होने की वजह “ऑपरेशनल और तकनीकी कारण” बताई है. उनका कहना है कि यह समस्या सिर्फ इंदौर तक सीमित नहीं है, बल्कि देश के कई शहरों में इंडिगो की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. हालांकि यात्रियों को उम्मीद है कि हालात जल्द सामान्य होंगे और उड़ानें नियमित रूप से शुरू हो जाएंगी.
ये भी पढ़ें- Cabinet Decisions: खजुराहो से बुंदेलखंड पैकेज का ऐलान; मोहन कैबिनेट ने लिए ये फैसले