विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2024

Indore News: दिल्ली की घटना के बाद जागा प्रशासन, इंदौर में बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग संस्थान सील

Indore News Updates: विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए शहर के 13 ऐसे अध्ययन संस्थानों को सील कर दिया है, जो बेसमेंट में चल रहे थे.

Indore News: दिल्ली की घटना के बाद जागा प्रशासन, इंदौर में बेसमेंट में चल रहे 13 कोचिंग संस्थान सील

Indore News: इंदौर में प्रशासन ने बेसमेंट में चल रहे 13 अध्ययन संस्थानों को सुरक्षा इंतजामों के कथित अभाव के चलते मंगलवार को सील कर दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली (Delhi) में भारी बारिश के बाद एक बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की मौत के मद्देनजर इंदौर के अध्ययन संस्थानों की जांच शुरू की गई.इस दौरान खामियां पाए जाने पर 13 अध्ययन संस्थानों को सील कर दिया गया.

इसलिए हुई कार्रवाई

अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घनश्याम धनगर ने बताया कि हमने विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए शहर के 13 ऐसे अध्ययन संस्थानों को सील कर दिया है, जो बेसमेंट में चल रहे थे. इनमें कोचिंग संस्थान और पुस्तकालय शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सील किए गए अधिकतर अध्ययन संस्थानों में आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था और वहां आग से बचाव के उपकरण भी नहीं लगाए गए थे.

जिला अधिकारी को भी सौंपी जाएगी रिपोर्ट

धनगर ने बताया कि इनमें से चार अध्ययन संस्थान तो ऐसे थे, जिनकी दीवारों से लेकर छत तक प्लाईवुड की बनी थी. विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिहाज से यह ढांचा बेहद खतरनाक है. उन्होंने बताया कि उचित सुरक्षा इंतजामों के बिना चलाए जा रहे अध्ययन संस्थानों के संचालकों पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश के साथ जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

छात्र ने उठाए ये सवाल

शहर के एक पुस्तकालय को सील किए जाने के दौरान सिविल सेवा अभ्यर्थी शुभम ने कहा कि दिल्ली की घटना में तीन विद्यार्थियों की मौत के बाद ही सरकार क्यों जागी? यह रवैया सरकार की लापरवाही दर्शाता है. अधिकारियों को अध्ययन संस्थानों का नियमित निरीक्षण करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- औद्योगिक बिजली दरों में वृद्धि कर फंसी छत्तीसगढ़ सरकार, पूर्व सीएम बघेल ने ऐसे घेरा

दिल्ली के ‘ओल्ड' राजेंद्र नगर इलाके में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के तलघर में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा के तीन अभ्यर्थियों की डूबकर मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें- झोलाछाप डॉक्टरों के लिए अपनी ही सरकार के विरोध में उतरे BJP विधायक, कहा- मुझसे बुरा कोई नहीं होगा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close