India Rural Colloquy 2024: भारत में ग्रामीण क्षेत्रों मे व्याप्त गरीबी और असमानता की चुनौतियों के समाधान के लिए अंतर-विषयक संवाद और व्यावहारिक विचार-विमर्श के लिए ‘इंडिया रूरल कोलोक्वि' (India Rural Colloquy) का आयोजन ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (Transforming Rural India) यानी टीआरआई (TRI) द्वारा हर साल राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. इस बार समृद्ध ग्रामीण मध्यप्रदेश की परिकल्पना मे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सुसंगत विकास के लिए रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा के लिए एक अगस्त को मैनिट भोपाल (MANIT Bhopal) के सभागार मे एक ‘क्षेत्रीय संगोष्ठी का आयोजन ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया (TRI) एवं मौलाना आजाद राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान भोपाल (Maulana Azad National Institute of Technology, Bhopal) के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है. एनडीटीवी (NDTV) मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ इस आयोजन से जुड़ी हर अहम खबर आपका तक पहुंचाएगा.
🇮🇳 India is rising, but is everyone part of the progress?
— Transforming Rural India Foundation (@TRIFoundation) July 17, 2024
📣 The India Rural Colloquy is back, igniting conversations for a rural renaissance. ⭐️ Join us for 8 days of powerful events and inspiring ideas that will help shape the narrative for rural India.
Join the movement for… pic.twitter.com/KdIe3gij3v
कौन-कौन होंगे शामिल?
एक दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री (Chief Minister Madhya Pradesh) डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) द्वारा किया जाएगा तथा महिला बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री डॉ कुँवर विजय शाह विशेष अतिथि के रूप मे मार्गदर्शन प्रदान करेंगे. कार्यक्रम का समापन पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा किया जाएगा.
⏱ The countdown ends tomorrow as the India Rural Colloquy 2024 is all geared to kick off in Madhya Pradesh and Chhattisgarh!
— Transforming Rural India Foundation (@TRIFoundation) July 31, 2024
Get ready for 8 days of inspiring dialogues and innovative solutions to drive rural transformation.
📅 August 1-8 📍 Bhopal, Delhi, Lucknow, Raipur,… pic.twitter.com/l34YNMLlt1
‘मध्य प्रदेश रूरल कोलोक्वि' का उद्देश्य मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो के सर्वांगीण विकास में राज्य के विभिन्न हितधारकों जैसे सरकार, समाज और बाज़ार के महत्वपूर्ण लोगों के साथ ग्रामीण आम जन विशेषकर महिलाओं और युवाओं की आवाज़ और अंतर्दृष्टि को शामिल करना है, जिससे राज्य की ग्रामीण गरीबी और असमानता पर एक वृहत चर्चा हो सके और समाधानों के प्रयासों पर संयुक्त रूप से जोर दिया जा सके.
रूरल इंडिया फाउंडेशन द्वारा मध्य प्रदेश के जनजातीय समाज के समग्र एवं बहुआयामी विकास को सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे नीतिगत एवं सराहनीय प्रयासों के संबंध में मेरा संबोधन...@TRIFoundation pic.twitter.com/qZAOo5TfEL
— Dr. Kunwar Vijay Shah (@KrVijayShah) July 30, 2024
इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा
समृद्ध मध्यप्रदेश की परिकल्पना की दिशा मे चर्चा हेतु कार्यक्रम मे जल संवर्धन जैसे ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा करने के लिए मेगसेसे अवॉर्ड से सम्मानित जलपुरुष के नाम से प्रसिद्ध राजेन्द्र सिंह को आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ग्रामीण स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण जीवन स्तर स्थापित करने में स्थानीय शासन की प्रभावी एवं महत्वपूर्ण भूमिका के साथ स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा एवं बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख कारकों पर ध्यान केंद्रित करने एवं प्रभावी रणनीतियों की पहचान करने हेतु प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों की पैनल चर्चा करेगी, जिसमें आर परशुराम (पूर्व-मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन), मलय श्रीवास्तव (अतिरिक्त मुख्य सचिव, मध्य प्रदेश शासन), अमिताभ सिंह, निदेशक डिबेट संस्था, डॉ एचएम मिश्रा, पूर्व निदेशक, राष्ट्रीय शासन संस्थान,सु रमा पांडे (एसपीए), डॉ पुष्पेंद्र यादव, एसोसिएट प्रोफेसर, मैनिट, अनुराग द्वारी (एनडीटीवी) विशेष रूप से सहभागिता करेंगे.
🇮🇳 From Bhopal, Lucknow to Raipur, Ranchi & Delhi – the India Rural Colloquy 2024 is on the move and we cordially invite you to join us!
— Transforming Rural India Foundation (@TRIFoundation) July 30, 2024
💡 Dive into impactful sessions designed to shape the future of rural India.
👉 Are you joining us? Register at https://t.co/Bd6fZBtDGr… pic.twitter.com/lDxYcr51S1
इंडिया रूरल कोलोक्वि के अगले चरण मे ग्रामीण विकास को आगे बढ़ाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका और सतत विकास को प्राप्त करने में लैंगिक समानता के महत्व जैसे प्रमुख मुद्दे पर चर्चा हेतु अनुराधा शंकर, आईपीएस (सेवानिवृत्त एडीजी), प्रभाल सिपाहा, आईएएस, सचिव, एमपी पीएससी, कैलाश वानखेड़े, आईएएस, अपर आयुक्त, यूएडी, पल्लवी त्रिवेदी, आईपीएस, एआईजी, ईओडब्ल्यू, हर्षिका सिंह, आईएएस (निदेशक, कौशल विभाग) सूफिया फारुकी (आयुक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग) डॉ अंजुली जैन (मैनिट, भोपाल) एवं ज्योति रे संयुक्त रूप से भाग लेंगे.
यहां बनेगी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रणनीति
ट्रांसफॉर्म रूरल इंडिया की राज्य प्रमुख अलिवा दास ने बताया कि भोपाल में आयोजित होने वाला इंडिया रूरल कोलोक्वी- का मध्य प्रदेश संस्करण, प्रदेश के सर्वांगीण ग्रामीण विकास की दिशा मे एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रहा है, जो मध्य प्रदेश में वृहद स्तर पर ग्रामीण विकास पर चर्चा के माध्यम से रणनीतियाँ तैयार करने में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा. विविध दृष्टिकोणों और विशेषज्ञता वाले प्रदेश और देश के प्रमुख विशेषज्ञों को एक साथ लाकर मंथन हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों को समृद्ध तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक रणनीति तैयार करना है.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण भारत की गंभीर सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने के लिए एक वैचारिक विमर्श के माध्यम से परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने के साथ ही, इन चुनौतियों के निराकरण हेतु विभिन्न प्रकार के समुचित प्रयासों पर एक अंतर्दृष्टि तथा एक रणनीतिक हस्तक्षेप प्रस्तुत करना है.
यह भी पढ़ें : ITR Filing: आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख आज, टैक्सपेयर की जिम्मेदारी निभाई क्या?
यह भी पढ़ें : Job Alert: युवाओं के लिए खुशखबरी, केंद्र सरकार ने कहा- इस पोर्टल पर उपलब्ध हैं 20 लाख से ज्यादा नौकरियां
यह भी पढ़ें : किसान भाई-बहन कृपया ध्यान दें! प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आज है अंतिम तारीख, जानिए पूरी प्रोसेस
यह भी पढ़ें : MPEB: बिजली चोरी करना पड़ गया भारी, स्पेशल कोर्ट ने सुना दी इतनी सख्त सजा