NCS Portal: नौकरी खोजने वालों (Job Seekers) और नियोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार (Central Government) की ओर से बनाए गए नेशनल करियर सर्विस (National Career Service) यानी एनसीएस (NCS) पोर्टल (NCS Portal) पर उपलब्ध नौकरियों (Jobs) का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है. एनसीएस पोर्टल पर मौजूद नौकरियां अलग-अलग सेक्टर में है. इसमें फाइनेंस और इंश्योरेंस (14.7 लाख), ऑपरेशन और सपोर्ट (1.08 लाख) और सर्विसेज एक्टिविटी (0.75 लाख) की नौकरियां हैं. उपलब्ध नौकरियों में मैन्युफैक्चरिंग की 0.71 लाख, ट्रांसपोर्ट और स्टोरेज की 0.59 लाख, आईटी और कम्यूनिकेशन की 0.58 लाख, शिक्षा की 0.43 लाख, थोक और खुदरा क्षेत्र की 0.25 लाख और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 0.20 लाख नौकरियां शामिल हैं.
𝐍𝐂𝐒 𝐏𝐚𝐫 𝐑𝐞𝐠𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐊𝐢𝐲𝐚 𝐊𝐲𝐚!@LabourMinistry @byadavbjp @Rameswar_Teli @mygovindia#NCS #Register #Aspirants #TVF #Job #Naukri pic.twitter.com/9caJFBvEkC
— National Career Service - India (@NCSIndia) January 26, 2024
इनके लिए हैं नौकरियां?
केंद्र की ओर से अलग-अलग सेक्टर से उपलब्ध नौकरियों की व्यापक संख्या बताती है कि इंडस्ट्री में नौकरियों के अवसर हैं. मौजूदा नौकरियां 12वीं पास, आईटीआई और डिप्लोमा डिग्री होल्डर्स के लिए हैं. मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर चुके और विशेषज्ञता हासिल कर चुके लोगों के लिए भी नौकरियां उपलब्ध हैं.
National Career Service (NCS) - India's Largest Employment Platform
— Ministry of Labour & Employment, GoI (@LabourMinistry) December 20, 2023
Follow the #steps below to register on NCS Portal#CareerGrowth #Portal #employment #progress #welfare@byadavbjp@Rameswar_Teli@PIB_India@NCSIndia@mygovindia pic.twitter.com/uxyio6TYjs
ये तैयारी भी है
मंत्रालय ने आगे कहा कि एनसीएस पोर्टल को अपग्रेड और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ एनसीएस 2.0 लाने की तैयारी की जा रही है. इसमें एआई का फायदा भी दिया जाएगा, जिसके माध्यम से नौकरी खोजने वाले और नियोक्ताओं को अधिक फायदा हो.
सरकार की ओर से बजट 2024-25 में 4.1 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार और स्किल के अवसर बढ़ाने के लिए पांच स्कीम और इंसेंटिव का ऐलान किया गया है। इन स्कीमों पर अगले 5 वर्षों में 2 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Job Alert: फ्रेशर्स के लिए अच्छी खबर... तेजी से बढ़ रही हैं ये तीन नौकरियां, जानिए कहां हैं करियर के अवसर
यह भी पढ़ें : MPPSC Topper: वन सेवा परीक्षा में टॉप कर रीवा के शुभम शर्मा रेंजर के बाद एसीएफ के पद पर चयनित
यह भी पढ़ें : Agnipath Yojana: सीएम विष्णु देव साय का ऐलान, अग्निविरों को नौकरी में आरक्षण देगी छत्तीसगढ़ सरकार
यह भी पढ़ें : Agnipath Yojana: CM मोहन यादव की बड़ी घोषणा, अग्निवीर जवानों को पुलिस-सशस्त्र बलों में भर्ती में देंगे आरक्षण