
India-Pakistan: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) द्वारा मध्यप्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. यहां निर्देश दिए गए कि "आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सभी विभाग तत्परता और सजगता के साथ तैयार रहें. परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड अमला अवकाश पर न जाएं." इस मीटिंग में सीएम ने कहा कि "राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा परम धर्म है और ताज़ा हालातों को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.
आज भोपाल में मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) May 9, 2025
राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा परम धर्म है और ताज़ा हालातों को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी… pic.twitter.com/eiivgEjJPi
मीटिंग में क्या निर्देश दिए गए?
- अधिकारियों के आपसी तालमेल को और बेहतर बनाया जाए.
- किन्हीं भी आपातकालीन परिस्थितियों के लिए सभी विभाग तत्परता और सजगता के साथ तैयार रहें.
- परिस्थितियां सामान्य होने तक नागरिक सुविधाओं की सहज आपूर्ति से जुड़े सभी विभागों के अधिकारी और फील्ड अमला अवकाश पर न जाये.
- राष्ट्र विरोधी किसी भी प्रचार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए। नागरिकों को अफवाहों पर ध्यान न देने की लिए प्रेरित और सूचित करें.
- केंद्रीय और राज्य सरकार के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की चहुंओर सुरक्षा पर अत्यंत विशेष ध्यान दिया जाये.
- आपदा प्रबंधन के सभी उपाय एवं आवश्यकताओं जैसे स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाओं को और मजबूत कर लें.
सीएम ने कहा कि आवश्यक नागरिक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया दिया जाए एवं सभी महत्वपूर्ण विभाग जैसे ऊर्जा, हेल्थ, खाद्य आपूर्ति आदि अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें. राष्ट्र विरोधी किसी भी प्रचार पर सख्ती से अंकुश लगाएं. अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए नागरिकों को जागरूक और सूचित करें. आपदा प्रबंधन के सभी उपाय एवं आवश्यकताओं जैसे स्वास्थ्य, अग्निशमन सेवाओं को और मजबूत कर लें. राष्ट्रीय सुरक्षा हमारा परम धर्म है और वर्तमान हालातों को देखते हुए सभी नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए. जरूरी नागरिक सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, सभी विभाग अपनी-अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करें और सुरक्षा के सभी आवश्यक ऐहतियाती कदम तत्काल प्रभाव से लागू किए जाएं.
DGP ने भी ली मीटिंग
मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग के सभी अफसरों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की गई. DGP कैलाश मकवाना ने एक अहम बैठक बुलाई, बैठक में सभी को सतर्क रहने और हर छोटी सी सूचना पर कड़ा एक्शन लेने के निर्देश दिए. जिस किसी अधिकारी या कर्मचारी ने छुट्टी के लिए आवेदन दिया था उसे रद्द कर दिया गया है. DGP कैलाश मकवाना ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी, एडीजी के साथ VC के जरिए मीटिंग की है. उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों के साथ पुलिस अफसरों को अफवाहों से बचाव के लिए फोकस कर काम करने को कहा है. बैठक में सघन चेकिंग, हर वक्त अलर्ट मोड पर रहने और छोटी से छोटी सूचना पर एक्शन लेने के निर्देश अफसरों को दिए गए.
यह भी पढ़ें : Bhopal: 50 से ज्यादा अपराधों में शामिल आरोपी का निकला जुलूस, 6 महीने तक पुलिस को देता रहा चकमा
यह भी पढ़ें : INS Vikrant: कराची की खैर नहीं! आईएनएस विक्रांत ना'पाक' हरकतों का जवाब देने के लिए तैयार! जानिए खूबियां
यह भी पढ़ें : F-16 से हमला करके पाकिस्तान ने तोड़ा ये समझौता! क्या अमेरिका लेगा एक्शन?
यह भी पढ़ें : DA Hike: 55 फीसदी महंगाई भत्ते का आदेश जारी, MP में सरकारी कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा DA और एरियर का लाभ?