
Bhopal Police: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों पर खौफ का दूसरा नाम बन चुके कुख्यात अपराधी जुबेर मौलाना को आखिरकार भोपाल पुलिस ने छह महीने के बाद दबोच लिया. शहर की थाना टीला जमालपुरा, मंगलवारा, गौतमनगर, हनुमानगंज और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में 30 हजार का इनामी बदमाश अपने तीन साथियों समेत गिरफ्त में आ गया. उसके बाद राजधानी भोपाल में इस कुख्यात बदमाश का जुलूस निकाला गया. टीलाजमालपुरा, मंगलवारा और काजी कैंप में बदमाश का जुलूस निकाला गया. बीते दिनों बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर आतंक मचाया था.
किन मामलों में आरोपी है?
पुराने भोपाल के थाना मंगलवारा के छावनी क्षेत्र में हवाई फायरिंग करने से लेकर जुएं के हिसाब को लेकर हुए विवाद के मामने में इसका नाम शामिल है. इसी विवाद के बाद बदमाश ने आतंक मचाया था. हुलिया बदल कर फरारी काट रहा था राजधानी का कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना फरारी. बदमाशों के पास से अवैध हथियार, 04 जिंदा कारतूस, 03 धारदार हथियार पुलिस ने जप्त किए हैं. कुख्यात बदमाश जुबैर के खिलाफ राजधानी भोपाल के थानों में 50 से ज्यादा संगीन अपराध दर्ज हैं. बदमाश के विरुद्ध पुलिस द्वारा 26 प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही भी की गई है. मुखबिर की सटीक सूचना पर इस्लामपुरा, यूनियन कार्बाइड के जंगल और जहाँगीराबाद में ताबड़तोड़ दबिशें दी गईं. जंगल में भी पुलिस ने घेराबंदी कर जुबेर को धर दबोचा। बाकी तीनों साथी भी अलग-अलग ठिकानों से निकाले गए.
इनकी हुई गिरफ्तारी
- 1. जुबेर मौलाना पिता हाजी मो. अनीस उम्र 35 साल निवासी म.न. 23 बागउमराब दूल्हा ऐशबाग.
- 2. जहीर खान पिता शमसेर खान उम्र 36 साल निवासी बिस्मिल्ला कॉलोनी ऐशबाग.
- 3. सन्नी उर्फ शकील पिता मोह. अलीम उम्र 40 साल निवासी म.न. 503 गौहरगंज जिला रायसेन हाल साहिल अपार्टमेन्ट कोहेफिज.
- 4. फैसल खान पिता आमिर खान उम्र 27 साल निवासी म.न. 52 जेजे शादी हाल के पास जहाँगीराबाद भोपाल.
बदमाश जुबैर रायसेन जिले के थाना गैरतगंज और राजधानी के थाना जहांगीराबाद के अपराधों में फरार चल रहा था. नर्मदापुरम आईजी ने बदमाश की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था. इसी के साथ डीसीपी जोन 3 रियाज इकबाल ने और डीसीपी जोन 1 प्रियंका शुक्ला ने थाना जहांगीराबाद के अपराध में किया था आरोपी पर 10-10 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था.
यह भी पढ़ें : RSS: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर संघ ने जारी किया बयान, मोहन भागवत और दत्तात्रेय होसबाले ने क्या कहा जानिए
यह भी पढ़ें : PMJJBY: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के 10 साल! गरीबों के लिए संकट में बनी मददगार, जानिए इसके फायदे
यह भी पढ़ें : INS Vikrant: कराची की खैर नहीं! आईएनएस विक्रांत ना'पाक' हरकतों का जवाब देने के लिए तैयार! जानिए खूबियां
यह भी पढ़ें : DA Hike: 55 फीसदी महंगाई भत्ते का आदेश जारी, MP में सरकारी कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा DA और एरियर का लाभ?