
India Pakistan Attack News: भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना के अनुसार, 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तान ने कई हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम किया. इस दौरान सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी से यह भी स्पष्ट हो चुका है कि जब पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब के कई इलाकों पर हमला करने की कोशिश की तो भारत ने उसे करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए.
भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कायरतापूर्ण हमले का करारा जवाब देते हुए उसके कई लड़ाकू जंगी जहाजों को मार गिराया...
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 8, 2025
JF-17s के साथ एक F16 भी गिराया गया।
जय हिंद की सेना 🇮🇳 pic.twitter.com/sIsVSQySZ4
पकिस्तान ने तोड़ा अमेरिकी समझौता!
विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने F-16 फाइटर जेट को भी LOC के पास मार गिराया है. इंडियन आर्मी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन पाकिस्तान की ओर से एक वीडियो में यह बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने उनके जंगी विमान को मार गिराया है. बता दें कि अमेरिका ने कड़ी शर्ताें के साथ पाकिस्तान को F-16 अमेरिकी विमान सौंपे थे. इस शर्तों में यह बात भी शामिल थी कि पाकिस्तान इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं करेगा.
OPERATION SINDOOR
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 9, 2025
Pakistan Armed Forces launched multiple attacks using drones and other munitions along entire Western Border on the intervening night of 08 and 09 May 2025. Pak troops also resorted to numerous cease fire violations (CFVs) along the Line of Control in Jammu and… pic.twitter.com/WTdg1ahIZp
Pakistan Air Force F-16 Fighting Falcon shot down by Indian air defence interceptor during combat air patrol near the international border, say sources. pic.twitter.com/0yI2Q5WMJp
— Shiv Aroor (@ShivAroor) May 8, 2025
उसके बाद अमेरिका ने भारत के खिलाफ एफ-16 फाइटर जेट्स के इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान को अगस्त में फटकार लगाई थी.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर अपडेट
क्या है समझौते में?
अमेरिका ने पाकिस्तान को समझौते के तहत दिए हैं एफ-16 विमान अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 विमान तय समझौते के तहत दिए हैं. अमेरिका इन विमानों के इस्तेमाल की निगरानी करता है और किसी भी उल्लंघन पर कार्रवाई कर सकता है.
- पाक सरकार बिना अमेरिका को जानकारी दिए जेट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकती.
- एफ-16 का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ युद्ध भड़काने के लिए सीधी कार्रवाई में भी नहीं किया जा सकता.
- पाकिस्तान को एफ-16 जेट्स के ठिकाने बदलने की जानकारी भी अमेरिका को देनी होती है.
- भारत के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशंस में F-16 जेट और उसके मूल अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
- इनका इस्तेमाल सिर्फ एंटी-टेररिज्म और इंटरनल सिक्योरिटी ऑरेशंस तक सीमित है.
अमेरिका क्या एक्शन ले सकता है?
अमेरिका पाकिस्तान पर एक्शन ले सकता है. नियमों के तहत अमेरिका F16 के रख रखाव के लिए दी जाने वाली मदद रोक सकता है. ऐसे में अमेरिका चाहे तो पाकिस्तान द्वारा इस विमान के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक भी लगा सकता है.
यह भी पढ़ें : Harpy Drones in Operation Sindoor: पाकिस्तान में तबाही मचाने वाला हमारा 'ब्रह्मास्त्र', ऐसा है हार्पी ड्रोन
यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: भारत का कवच बना S-400, भारतीय सेना ने बताया कैसे दिया ना'पाक' हरकत का मुंहतोड़ जवाब
यह भी पढ़ें : DA Hike: 55 फीसदी महंगाई भत्ते का आदेश जारी, MP में सरकारी कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा DA और एरियर का लाभ?
यह भी पढ़ें : LSG vs RCB: लखनऊ vs बेंगलुरु, कोहली लेकर पंत तक कौन जमाएगा रंग? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े