विज्ञापन

F-16 से हमला करके पाकिस्तान ने तोड़ा ये समझौता! क्या अमेरिका लेगा एक्शन?

India Pakistan Attack: आपॅरेशन सिंदूर से पहले 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने F-16 विमान के जरिए भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की थी. तब भारत के मिग 21 ने उसे मार गिराया था. भारत ने एफ-16 के इस्तेमाल की शिकायत अमेरिका से की थी. वहीं अब एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है. देखना होगा कि क्या इस बार अमेरिका एक्शन लेता है.

F-16 से हमला करके पाकिस्तान ने तोड़ा ये समझौता! क्या अमेरिका लेगा एक्शन?
India Pakistan Attack: पाकिस्तान का एफ 16 फाइटर प्लेन ढेर

India Pakistan Attack News: भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा और जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ड्रोन और मिसाइल हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया. भारतीय सेना के अनुसार, 8 और 9 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तान ने कई हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम किया. इस दौरान सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी से यह भी स्पष्ट हो चुका है कि जब पाकिस्तान ने जम्मू और पंजाब के कई इलाकों पर हमला करने की कोशिश की तो भारत ने उसे करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान और दो जेएफ-17 विमान भी मार गिराए. 

पकिस्तान ने तोड़ा अमेरिकी समझौता!

विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने F-16 फाइटर जेट को भी LOC के पास मार गिराया है. इंडियन आर्मी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन पाकिस्तान की ओर से एक वीडियो में यह बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने उनके जंगी विमान को मार गिराया है. बता दें कि अमेरिका ने कड़ी शर्ताें के साथ पाकिस्तान को F-16 अमेरिकी विमान सौंपे थे. इस शर्तों में यह बात भी शामिल थी कि पाकिस्तान इसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ नहीं करेगा. 

इसस पहले वायुसेना कमांडर अभिनंदन ने एक जवाबी कार्रवाई में एक एफ-16 मार गिराया था, हालांकि वे खुद पाकिस्तानी सीमा में गिरे थे. तब भारतीय वायुसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मार गिराए गए पाकिस्तानी एफ-16 के अवशेष दिखाए थे. 

उसके बाद अमेरिका ने भारत के खिलाफ एफ-16 फाइटर जेट्स के इस्तेमाल के लिए पाकिस्तान को अगस्त में फटकार लगाई थी.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर अपडेट

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर अपडेट

क्या है समझौते में?

अमेरिका ने पाकिस्तान को समझौते के तहत दिए हैं एफ-16 विमान अमेरिका ने पाकिस्तान को एफ-16 विमान तय समझौते के तहत दिए हैं. अमेरिका इन विमानों के इस्तेमाल की निगरानी करता है और किसी भी उल्लंघन पर कार्रवाई कर सकता है.

  • पाक सरकार बिना अमेरिका को जानकारी दिए जेट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकती.
  •  एफ-16 का इस्तेमाल किसी देश के खिलाफ युद्ध भड़काने के लिए सीधी कार्रवाई में भी नहीं किया जा सकता.
  • पाकिस्तान को एफ-16 जेट्स के ठिकाने बदलने की जानकारी भी अमेरिका को देनी होती है.
  • भारत के खिलाफ मिलिट्री ऑपरेशंस में F-16 जेट और उसके मूल अमेरिकी हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
  • इनका इस्तेमाल सिर्फ एंटी-टेररिज्म और इंटरनल सिक्योरिटी ऑरेशंस तक सीमित है.

अमेरिका क्या एक्शन ले सकता है?

अमेरिका पाकिस्तान पर एक्शन ले सकता है. नियमों के तहत अमेरिका F16 के रख रखाव के लिए दी जाने वाली मदद रोक सकता है. ऐसे में अमेरिका चाहे तो पाकिस्तान द्वारा इस विमान के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक भी लगा सकता है.

यह भी पढ़ें : Harpy Drones in Operation Sindoor: पाकिस्तान में तबाही मचाने वाला हमारा 'ब्रह्मास्त्र', ऐसा है हार्पी ड्रोन

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: भारत का कवच बना S-400, भारतीय सेना ने बताया कैसे दिया ना'पाक' हरकत का मुंहतोड़ जवाब

यह भी पढ़ें : DA Hike: 55 फीसदी महंगाई भत्ते का आदेश जारी, MP में सरकारी कर्मचारियों को ऐसे मिलेगा DA और एरियर का लाभ?

यह भी पढ़ें : LSG vs RCB: लखनऊ vs बेंगलुरु, कोहली लेकर पंत तक कौन जमाएगा रंग? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close