Illegal Sand Mining in Msdhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradsh) के भिंड (Bhind) जिले में एक बार फिर से रात माफिया का आतंक देखने को मिला है. यहां रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि एक माफिया ने रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली से एसडीएम की गाड़ी को रौंदने की कोशिश करते हुए जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि, एसडीएम की किस्मत अच्छी रही और वे बाल-बाल बच गए.
मध्य प्रदेश में अपराध की राजधानी के तौर पर कुख्यात भिंड जिले में अवैध रेत परिवहन करने वाले माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब वे शासकीय अधिकारियों की जान को भी खतरे में डालने से चूक नहीं रहे है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला मिहोना थाना क्षेत्र में सोमवार को सामने आया. यहां रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार्रवाई से बचने की कोशिश में लहार एसडीएम विजय यादव की शासकीय गाड़ी को टक्कर मार दी. इस घटना में एसडीएम बाल-बाल बच गए, जबकि उनकी गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई.
टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक हुआ फरार
जानकारी के अनुसार, लहार एसडीएम विजय यादव को अवैध रूप से रेत परिवहन किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर वे अपनी शासकीय गाड़ी से कार्रवाई के लिए निकले. इस दौरान, मिहोना बाईपास के पास पहुंचते ही उन्हें बिना रॉयल्टी रेत से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दीं. एसडीएम ने दोनों ट्रैक्टरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रैक्टर चालक कार्रवाई से बचने के लिए वाहन तेज गति से दौड़ाने लगे. ट्रैक्टरों के नहीं रुकने पर एसडीएम विजय यादव ने अपनी गाड़ी से उनका पीछा किया. इसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर बगल से दौड़ रही एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि एसडीएम की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि एसडीएम विजय यादव को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे सुरक्षित बच गए, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया.
पुलिस ने वाहनों को किया जब्त
घटना की सूचना मिलते ही मिहोना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया. पुलिस ने ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ अवैध रेत परिवहन करने और शासकीय वाहन को टक्कर मारने जैसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फरार चालक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- 'बीजेपी सरकार मूर्खों की जमात', कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा का विवादित बयान; भाजपा ने कहा- वो खुद दुर्जन सिंह है
इस घटना ने एक बार फिर जिले में सक्रिय रेत माफियाओं के बढ़ते आतंक को उजागर कर दिया है. सरकारी अफसर पर हमला होने की इस वारदात से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने अवैध रेत कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है.