Sajjan Verma Controversial Statement: इंदौर में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के एक तीखे बयान ने प्रदेश की राजनीति में नया विवाद खड़ा कर दिया है. वर्मा ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे “मूर्खों की जमात” तक कह दिया, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने भी जोरदार पलटवार किया है.
विकास बैठक के बाद गरमाई राजनीति
रविवार को इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशन में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक के बाद शहर के विकास को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच आरोप–प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया, जिससे मामला सुर्खियों में आ गया.
सज्जन वर्मा का विवादित बयान
दिल्ली से जारी किए एक वीडियो बयान में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की सोच और योजना गलत है, इसलिए वे शहर के विकास में बाधा बन रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने भाजपा सरकार को “मूर्खों की जमात” कहकर संबोधित किया, जिससे विवाद और गहरा गया.
एलिवेटेड ब्रिज को लेकर दावा
सज्जन वर्मा ने कहा कि इंदौर में एलिवेटेड ब्रिज की योजना उनके मंत्री रहते तैयार की गई थी. उनके अनुसार, इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी और इसके लिए राशि भी आवंटित कर दी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को श्रेय न मिले, इसी वजह से भाजपा सरकार ने इस योजना को आगे नहीं बढ़ाया.
बीआरटीएस पर भ्रष्टाचार के आरोप
वर्मा ने बीआरटीएस प्रोजेक्ट को लेकर भी भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने दावा किया कि बीआरटीएस के निर्माण में हजारों करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ और अब उसे तोड़ने की प्रक्रिया में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है. उनका कहना था कि यदि छह साल पहले सही फैसला लिया गया होता, तो आज बीआरटीएस को हटाने की जरूरत ही नहीं पड़ती.
ये भी पढ़ें- CG News: कृषि महाविद्यालय के डीन ने एक साल में 48 हजार किमी. चला दी सरकारी गाड़ी, RTI से खुलासा
जनता से सीधा सवाल
कांग्रेस नेता ने इंदौर की जनता से सवाल करते हुए कहा कि अगर समय रहते सही योजना लागू की जाती, तो नीचे बीआरटीएस चलता रहता और ऊपर से एलिवेटेड ब्रिज के जरिए ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता. उन्होंने लोगों से यह तय करने की अपील की कि वे कब इस “मूर्खों की जमात” से शहर को मुक्ति दिलाएंगे.
बीजेपी ने सज्जन वर्मा को दुर्जन सिंह बताया
सज्जन वर्मा के बयान पर इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने वर्मा को “दुर्जन सिंह” बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेता बिना तथ्यों के भ्रामक बयान देकर जनता को गुमराह कर रहे हैं. महापौर ने साफ कहा कि भाजपा सरकार शहर के विकास को लेकर गंभीर और दूरदर्शी फैसले ले रही है.
भाजपा का जवाब और कांग्रेस पर आरोप
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के समय एलिवेटेड ब्रिज के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ही राशि जारी की थी. उन्होंने कहा कि गडकरी ने कभी विकास के नाम पर राजनीति नहीं की, जबकि कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Silver Door: 25 KG वजनी, 50 लाख रुपये की लागत... कोलकता की नेहा ने महाकाल मंदिर को दान किए चांदी का द्वार