विज्ञापन

Barwani News: पत्नी को बचाने के लिए कुंए में कूदा पति, दोनों की डूबने से हुई मौत

Barwani News in Hindi: बड़वानी के एक कुंए में दंपति का शव बरामद हुआ है. घरेलू विवाद में दंपति ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि कुष्ठ रोगी दंपति ने कुएं में कूदकर जान दे दिया.

Barwani News: पत्नी को बचाने के लिए कुंए में कूदा पति, दोनों की डूबने से हुई मौत
बड़वानी में एक दंपति ने कुएं में कुदकर दे दी जान

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक दंपति ने घरेलू विवाद को लेकर कुएं में कूदकर जान दे दी. काशीराम ने बताया कि दोनों कई वर्षों से आशा ग्राम परिषसर में ही रहते थे. दोनों कुष्ठ रोगी थे. 26 वर्षीय पत्नी सविता और 30 वर्षीय पति लक्ष्मण किसान के कुएं में कूद गए. रविवार दोपहर आशा ग्राम परिसर में रहने वाले कुष्ठ रोग की पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ था. यह दोनों पति-पत्नी अक्सर आपस में विवाद करते रहते थे. लोगों का मानना है कि शायद इसी कारण घर के ठीक सामने खेत के कुएं में छलांग लगा दी.

फिसल कर गिरा कुएं में

अपनी पत्नी को कुएं में कूदता देख पति बचाने पहुंचा, तो वह भी फिसल कर कुएं में जा गिरा. इससे दोनों की मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद करने की कोशिश करने लगी.

ये भी पढ़ें :- MP Republic Day 2025: ग्वालियर के सुनील को देख सभी हुए रोमांचित, हैरतअंगेज प्रदर्शन में दांतों से खींच ली इतनी चार पहिया गाड़ी

महिला का शव हुआ पहले बरामद

इस मामले को लेकर बड़वानी पुलिस ने बताया कि दंपति कुएं में कूद गए, जिसमें दोनों की मौत हो गई. महिला का कुंए से शव बरामद कर लिया गया और पुरुष के शव की सर्चिंग जारी रही. दंपति कुष्ठ रोगि बताए गए हैं और शराब पीने के बाद विवाद होने के बाद कुएं में कूदने की संभावना जताई है. फिलहाल पुलिस ने आगे की जांच की जा रही है. इस दौरान कुएं के आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

ये भी पढ़ें :- MP: सीमेंट के ट्राले ने कार को मारी टक्कर,हादसे में 5 साल के बच्चे सहित 3 लोगों की मौत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close