विज्ञापन
Story ProgressBack

मध्य प्रदेश में कैसे रिपेयर होंगे सड़कों के गड्ढे? PWD विभाग के एनुअल रिपेयर फंड में नहीं हैं पैसे

Poor Condition of Roads in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है. बीते दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने एक ऐप की मदद से शिकायत कर सड़कों के गड्ढे़ भरने की बात कही थी. लेकिन, फंड नहीं होने के चलते अब इस पर सवाल उठने लगे हैं.

मध्य प्रदेश में कैसे रिपेयर होंगे सड़कों के गड्ढे? PWD विभाग के एनुअल रिपेयर फंड में नहीं हैं पैसे
भोपाल की सड़कों में गड्ढे देखे गए.

Potholes on Roads of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश  की सड़कों पर हो रहे गड्ढों से हर कोई परेशान है. वहीं अब इन गड्ढों से निपटने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) जल्द ऐप बनाएगा. जिसके माध्यम से लोग गड्ढों की फोटो खींचकर उस पर अपलोड करेंगे और वह फोटो संबंधित इंजीनियर तक पहुंचेगा. जिसके बाद उसे रिपेयर किया जाएगा. लेकिन, NDTV की पड़ताल में यह बात सामने आई कि जिस मद से गड्ढों को भरा जाना है उस मद में राशि ही नहीं है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग की इस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

सड़कों पर हो रहे गड्ढों से कोई शहर अछूता नहीं है. राजधानी भोपाल (Bhopal) की ही कई सड़कों पर गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. आए दिन इन गड्ढों की वजह से हादसे हो रहे हैं और लोग घायल हो रहे हैं. विभाग, गड्ढे रिपेयर नहीं होने से परेशान है तो विभागीय मंत्री ने ऐप की मदद से गड्ढे भरने का उपाय सुझाया. पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का मानना है कि इससे आम जनता का सड़कों की रखरखाव से जुड़ाव होगा. साथ ही अधिकारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी.

एनुअल रिपेयर फंड में नहीं हैं पैसे

जब एनडीटीवी की टीम राजधानी भोपाल में निकली और सड़कों का जायजा लिया तो पाया कि कई अहम और खास जगहों के अलावा पुराने भोपाल के कई रोड गड्ढों से भरी है. हमने अपनी पड़ताल में पाया कि पीडब्ल्यूडी विभाग के जिस मद से गड्ढों को रिपेयर करना है, उस मद में फंड ही नहीं है. 'AR  2216' यानी एनुअल रिपेयर मद जीरो है.

पीडब्ल्यूडी विभाग के एनुअल रिपेयर मद 'AR 2216' के  बारे में विभाग के एक अहम और खास कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वित्त विभाग को 20% राशि रिलीज करने के लिए फाइल भेजी गई है. जैसे ही फाइल स्वीकृत होकर आएगी तो फंड आ जाएगा. उक्त कर्मचारी ने स्वीकार किया कि अभी इस मद में कोई फंड नहीं है. फंड जीरो है. जब वित्त विभाग से आएगा तब मद में पैसा बढ़ पाएगा. अब सवाल यह उठता है कि जब फंड ही नहीं है तो फिर ऐप में फोटो अपलोड करने से क्या होगा?

ये भी पढ़ें - गेहूं-धान की MSP बढ़ाने को लेकर MP में किसानों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर वादाखिलाफी का लगाया आरोप

ये भी पढ़ें - कैसे पढ़ाएंगे शिक्षक? 7 महीने पहले हुई ज्वाइनिंग लेकिन अभी तक नहीं मिली सैलरी, टीचरों ने सुनाई पीड़ा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
मध्य प्रदेश में कैसे रिपेयर होंगे सड़कों के गड्ढे? PWD विभाग के एनुअल रिपेयर फंड में नहीं हैं पैसे
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;