
Road Sinked In Gwalior: ग्वालियर जिले में सड़क धंसकने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा हैं. गुरुवार को एक सड़क फिर धंसने से सड़क पर चल रहीं कई गाड़िया गड्ढों में समा आई, जिससे कार में सवार पैसेंजर का कलेजा मुंह को आ गया. कारों को गड्ढों से निकालने के लिए क्रेन बुलाना पड़ा तब जाकर कारों को निकाला जा सका.
भोपाल के व्यस्ततम इलाके में मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया
गौरतलब है राजधानी भोपाल के व्यस्ततम महाराणा प्रताप नगर इलाके में भी गुरुवार को मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया. गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना जान-माल का गंभीर नुकसान हो सकता था. घटना बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास दोपहर 12 बजे के करीब हुई और उस समय भोपाल में तेज बारिश हो रही थी.
पॉश दर्पण कॉलोनी की सड़क एकाएक धंसकने से कार चला रहे लोग घबरा गए
रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर जिले पॉश इलाकों मे शुमार दर्पण कॉलोनी की सड़क धंसकने से वाहन चला रहे लोग घबरा गए, वाहन चला रहे लोग सपाट रोड पर चल रहे थे कि अचानक उनकी गाड़ी सड़क पर बने गड्ढों में समाने लगी. घबराकर वाहन चालक गाड़़ी से उतरकर देखा तो कार के पहिए सड़क के बीच अचानक हुए गहरे गड्ढों मे समा चुके थे.
गड्ढों में फंसे स्कॉर्पियो और विटारा ब्रेजा कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया
वहीं, सड़क धंसकने से एक स्कॉर्पियो और एक विटारा ब्रेजा कार के पहिये जमीन में समा गए. लोगों ने गाड़ी को गड्डों से निकालने के लिए बड़ी मशक्क़त की, लेकिन सफलता नही मिली. इसके बाद गड्ढों में समाई कारों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाया गया तब जाकर गाड़ियों को निकाला जा सका.