विज्ञापन

Road Sink: ग्वालियर में अचानक फिर धंसने लग गई सड़क, गड्ढे में समा गई चलती कारें, बुलानी पड़ी क्रेन

Road Pit: ग्वालियर में सड़क धंसने का मामला नया नहीं है. इससे पहले, चेतकपुरी और झांसी रोड पर अचानक सड़क धंसने का मामला सामने आया था, जिससे कारें सड़क के गड्ढों में फंस गईं थी. ताजा मामला दर्पण कॉलोनी का है, जहां अचानक सड़क धंसने से चलती कारें गड्ढों में समा गईं.

Road Sink: ग्वालियर में अचानक फिर धंसने लग गई सड़क, गड्ढे में समा गई चलती कारें, बुलानी पड़ी क्रेन
Gwalior road slinked moving cars stuck in road pit

Road Sinked In Gwalior: ग्वालियर जिले में सड़क धंसकने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा हैं. गुरुवार को एक सड़क फिर धंसने से सड़क पर चल रहीं कई गाड़िया गड्ढों में समा आई, जिससे कार में सवार पैसेंजर का कलेजा मुंह को आ गया. कारों को गड्ढों से निकालने के लिए क्रेन बुलाना पड़ा तब जाकर कारों को निकाला जा सका.

ग्वालियर में सड़क धंसने का मामला नया नहीं है. इससे पहले, चेतकपुरी और झांसी रोड पर अचानक सड़क धंसने का मामला सामने आया था, जिससे कारें सड़क के गड्ढों में फंस गईं थी. ताजा मामला दर्पण कॉलोनी का है, जहां अचानक सड़क धंसने से चलती कारें गड्ढों में समा गईं.

ये भी पढ़ें-Ishika Bachao Campaign: बेटी इशिका की दुर्लभ बीमारी के इलाज में कंगाल हो गए मां-बाप, अब लगा रहे सरकार से गुहार

भोपाल के व्यस्ततम इलाके में मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया

गौरतलब है राजधानी भोपाल के व्यस्ततम महाराणा प्रताप नगर इलाके में भी गुरुवार को मुख्य सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक धंस गया. गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना जान-माल का गंभीर नुकसान हो सकता था. घटना बोर्ड ऑफिस चौराहे के पास दोपहर 12 बजे के करीब हुई और उस समय भोपाल में तेज बारिश हो रही थी.

पॉश दर्पण कॉलोनी की सड़क एकाएक धंसकने से कार चला रहे लोग घबरा गए

रिपोर्ट के मुताबिक ग्वालियर जिले पॉश इलाकों मे शुमार दर्पण कॉलोनी की सड़क धंसकने से वाहन चला रहे लोग घबरा गए, वाहन चला रहे लोग सपाट रोड पर चल रहे थे कि अचानक उनकी गाड़ी सड़क पर बने गड्ढों में समाने लगी. घबराकर वाहन चालक गाड़़ी से उतरकर देखा तो कार के पहिए सड़क के बीच अचानक हुए गहरे गड्ढों मे समा चुके थे. 

ये भी पढ़ें-Shopkeeper Ate Customer Finger: नमकीन खरीदकर लौटाना ग्राहक को पड़ा महंगा, इतना नाराज हुआ दुकानदार कि चबा गया उसकी उंगली

गड्ढों में फंसे स्कॉर्पियो और विटारा ब्रेजा कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया

वहीं, सड़क धंसकने से एक स्कॉर्पियो और एक विटारा ब्रेजा कार के पहिये जमीन में समा गए. लोगों ने गाड़ी को गड्डों से निकालने के लिए बड़ी मशक्क़त की, लेकिन सफलता नही मिली. इसके बाद गड्ढों में समाई कारों को बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाया गया तब जाकर गाड़ियों को निकाला जा सका.

ये भी पढ़ें-Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close