विज्ञापन

Harda Kaand: हरदा के हॉस्टल में पुलिस फोर्स ने किया लाठीचार्ज, इस मामले को लेकर छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Harda Hostel Case: हरदा में राजपूत छात्रावास में इकट्ठे युवाओं को विधायक की मौजूदगी में पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पिटा. पुलिस का आरोप है कि युवाओं ने पुलिस के साथ गाली-गलौज की है. हालत की स्थिति को देखते हुए अन्य जिलों का फोर्स बुलाया गया है.

Harda Kaand: हरदा के हॉस्टल में पुलिस फोर्स ने किया लाठीचार्ज, इस मामले को लेकर छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
हरदा के राजपूत हॉस्टल में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Harda News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा में हालत थोड़ी नाजुक बनी हुई है. दो दिन से लगातार यहां हालत गंभीर बनी हुई है. यहां के राजपूत छात्रावास में इकट्ठे करीब 100 से अधिक राजपूत समाज के युवाओं को पुलिस ने अंदर घुसकर दौड़ा-दौड़ाकर विधायक की मौजूदगी में पीटा है. इसके बाद से यहां हालत संवेदनशील है और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि छात्रावास के अंदर मौजूद युवाओं ने पुलिस के साथ गाली-गलौज की, इसीलिए बल प्रयोग किया गया है.

छात्रों के हॉस्टल में लाठीचार्ज

छात्रों के हॉस्टल में लाठीचार्ज

विधायक ने किया विरोध

हरदा विधायक आरके दोगने ने इस पूरे मामले को लेकर कहा है कि ऐसा लगता है अंग्रेजों के जमाने का शासन आ गया है. जो लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं, उनसे बर्बरता की जा रही है. अंदर घुसकर पीटा जा रहा है. जेसीबी से उनकी गाड़ियां तोड़ी जा रही हैं. एसपी और कलेक्टर अन्याय कर रहे हैं. हरदा में पहली बार ऐसी घटना हुई है.

ये भी पढ़ें :- Dog Bite: अचानक बिगड़ी तबीयत तो अस्पताल लेकर भागे परिजन, कुत्तों के काटने के 20 दिन बाद चार साल की मासूम की मौत

अन्य जिलों से मंगाई गई फोर्स

पूरे शहर में इस समय तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन ने हालात काबू में करने के लिए जिले के सभी थानों के साथ नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, देवास और खंडवा जिले से पुलिस फोर्स बुलाया है. यहां 300 से ज्यादा जवान तैनात हैं. जहां भी भीड़ दिखाई दे रही है, पुलिस उन्हें खदेड़ रही है.

ये है पूरा मामला

घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां आशीष राजपूत नाम के युवक ने तीन लोग विक्की उर्फ विकास लोधी, मोहित वर्मा और उमेश तपानिया पर 18 लाख के हीरे की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था. आशीष ने पंडित की सलाह पर 1.52 कैरेट का हीरा खरीदने का मन बनाया था. मोहित वर्मा ने इंदौर में उमेश तपानिया से पहचान कराई और आनंद ज्वेलर्स से हीरा चेक कराकर सौदा तय करवाया. हीरे के बदले नकद 16.79 लाख और दो ट्रांजैक्शन में 70 हजार रुपए दिए थे.

कुछ दिन बाद आरोपियों ने हीरे की कीमत बढ़ने का हवाला देकर दोबारा संपर्क किया. वे आशीष को इंदौर बुलाकर मुंबई ले गए. वहां हीरा चेक कराने के नाम पर नकली हीरा थमा दिया. इसके बाद पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी. लाठीचार्ज के विरोध में शाम सवा सात बजे से शहर के बायपास रोड पर हनुमान मंदिर के सामने करणी सेना के कार्यकर्ताओं और राजपूत समाज के लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया. धरने पर बैठे लोगों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

करणी सेना पदाधिकारियों का कहना है कि जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत को बिना किसी कारण जेल भेजा है. इसके विरोध में प्रदेशभर के करणी सैनिक हरदा पहुंचेंगे और पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

क्या है वर्तमान स्थिति?

हरदा में करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को करणी सैनिकों ने देवास-भोपाल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर बैठकर यातायात बाधित किया. सूचना मिलने पर एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया और एडीएम बिहारी सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन, वे नहीं माने. स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देश पर हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद सड़क से भीड़ हटाई गई और यातायात बहाल किया गया.

सड़क पर हुआ प्रदर्शन

जिले के चापड़ा क्षेत्र में भी जाम की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभाला और स्थिति पर नियंत्रण पा लिया. पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है, ताकि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशानी न हो. साथ ही, उन्होंने बताया कि जिले में हर स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है. फिलहाल, स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

ये भी पढ़ें :- CBI के रडार पर रावतपुरा सरकार के आने बाद छ्त्तीसगढ़ के अधिकारी और नेताओं की धड़कने हुई तेज, बाबा फंसे तो उनका क्या होगा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close