विज्ञापन

बिलासपुर-पेंड्रा NH-45 की दुर्दशा पर चुटकुलों और मीम्स की बरसात, घायल अमिताभ बोले- 'पेंड्रा गया था...'

Bilaspur-Pendra NH 45: राष्ट्रीय राजमार्ग 45 यानी बिलासपुर-पेंड्रा-जबलपुर नेशनल हाईवे की स्थिति बारिश के कारण और खराब हो गई है. मध्य प्रदेश के अमरकंटक से केंवची होते हुए बिलासपुर तक जाने वाला यह रास्ता पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. सड़क के बीच-बीच में बड़ा गड्ढा बन गया है, वही कीचड़ के कारण लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं.

बिलासपुर-पेंड्रा NH-45 की दुर्दशा पर चुटकुलों और मीम्स की बरसात, घायल अमिताभ बोले- 'पेंड्रा गया था...'

Bilaspur-Pendra NH 45: राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 45 यानी बिलासपुर-पेंड्रा-जबलपुर मार्ग की जर्जर हालत अब सोशल मीडिया का हॉट टॉपिक बन चुकी है. जहां एक ओर सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय नागरिकों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स, व्यंगचित्र और वीडियो पोस्ट करके लोग ने राष्ट्रीय राजमार्ग को कटघरे में खड़ा कर रहे हैं.

इसी कड़ी में अब फिल्म 'शोले' के एक मशहूर दृश्य का व्यंग्यात्मक मीम तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें घायल अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र की गोद में पड़े हुए हैं. धर्मेंद्र जब पूछते हैं- 'क्या हुआ तुम्हें?' तो जवाब आता है- "मैं बिलासपुर से पेंड्रा गया था..."

मीम में बिना कुछ और कहे ही सड़क की हालत सबकुछ कह जाती है. सड़क के गड्ढों को मानो ‘सड़क नहीं, ट्रेंच वॉर ज़ोन' का दर्जा दे दिया गया हो.

सड़क अब गड्ढे नहीं, तालाब जैसे दिखते...

सड़क पर चल रहे वाहन चालक और राहगीर रोजाना इन गड्ढों से जूझ रहे हैं. जगह-जगह जाम, कीचड़, टूटी डामर और अधूरी मरम्मत ने इसे 'जिंदगी और झटकों का हाईवे' बना दिया है. बारिश के मौसम में हालत और भी बिगड़ गई है. सड़क अब गड्ढे नहीं, तालाब जैसे दिखते हैं.

सोशल मीडिया बना विरोध का मंच

सोशल मीडिया हैंडल एक्स, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस सड़क की हालत को लेकर हजारों पोस्ट्स, मीम्स और वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा है, 'NH-45 नहीं, ये तो 'ट्रैक्टर टेस्टिंग रूट' है.' वहीं एक अनय यूजर्स ने लिखा, 'गड्ढे पूछ रहे हैं- सड़क में हम हैं या हममें सड़क है?"

मीम्स बन गया सवाल- 'कब बनेगी ये सड़क?'

'शोले' के इस व्यंग्यात्मक मीम्स ने सड़क की हालत पर चोट करने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग  की सुस्ती पर तमाचा भी मारा है. लोगों की मांग है कि अब सड़क की मरम्मत केवल फाइलों में नहीं, जमीन पर दिखनी चाहिए .

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

लंबे समय से हो रही इस परेशानी के बावजूद अभी तक इस रूट की स्थायी मरम्मत नहीं हो पाई है. लोगों की नाराजगी अब हास्य-व्यंग्य और इंटरनेट ट्रेंड के जरिए सामने आ रही है.

ये भी पढ़े: छतरपुर: भारी बारिश का कहर, अंडरपास में पानी में फंसी बस, ऐसे हुआ 40 यात्रियों का रेस्क्यू, पड़रिया का बांध भी फूटा, बाल-बाल बचे 52 लोग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close