-
Rajgarh: गांव में नहीं थी सड़क, तो सरपंच प्रतिनिधि ने त्यागे थे जूते-चप्पल... अब हो गया ये एक्शन
Rajgarh Bad Roads: गांव में सड़कों की हालत खस्ता होने के कारण एक सरपंच प्रतिनिधि ने अपने पैरों में कुछ भी पहनना त्याग दिया था. इन्होंने बालाजी से मन्नत मांगी थी कि जब तक सड़क नहीं बनेगी, वे जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे. इस मामले में एक्शन हो गया है और इनका त्याग रंग लाया है. सरकार ने इस गांव की सड़क को बनाने के लिए संज्ञान लिया है.
- दिसंबर 21, 2024 09:31 am IST
- Reported by: Manish Rathore, Edited by: Ankit Swetav