
Punjab Floods: पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बाद जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. पंजाब के कई जिलों के गांवों में बाढ़ का कहर है. इस संकट में भारतीय सेना 'ऑपरेशन राहत' के तहत रेस्क्यू अभियान चला रही है, जिसके जरिए जरूरतमंदों तक खाना, पानी और अन्य जरूरी मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं इस आपदा के अवसर पर खंड़वा से समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए किसान परिवार के बेटे शुभम सूरमा ने अपना जन्मदिन न मनाते हुए पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,100 रुपये की सहायता राशि भेजी है.
किसान पुत्र ने क्या कहा?
किसान परिवार से आने वाले शुभम ने मुख्यमंत्री राहत कोष पंजाब के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट बनाकर प्रभारी जिला पंचायत सीईओ प्रवीण इवने को सौंपा. शुभम ने कहा कि पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा से लाखों लोग बेघर हो गए हैं, किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. ऐसे समय में हमें अपने भाई-बहनों के साथ खड़ा होना चाहिए. उन्होंने बताया कि जन्मदिन पर खर्च करने के बजाय उन्होंने यह राशि दान स्वरूप दी है. शुभम ने कहा की जब एक भाई दुखी हो तो दूसरा खुशी कैसे मना सकता है. हम भी किसान हैं और हमारे जिले हरदा की पहचान भी कृषि प्रधान है. इसलिए मेरी अपील है कि सभी लोग इस कठिन घड़ी में पंजाब की मदद के लिए आगे आएं.
सेना का अभियान जारी
भारतीय सेना के वज्र कॉर्प्स ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे राहत अभियान के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बचाव अभियान से संबंधित कुछ फोटो शेयर किए. उन्होंने एक्स पर लिखा, "'ऑपरेशन राहत'. पंजाब में बाढ़, घर उजड़े, जिंदगियां बिखरीं. निराशा के बीच भारतीय सेना गांव वालों के साथ खड़ी है. परिवारों को बचाते हुए, बुजुर्गों का सहारा बनते हुए, बच्चों को सुरक्षित उठाते हुए, भोजन, पानी और उम्मीद पहुंचाते हुए. हर आलिंगन भरोसे और उम्मीद का बंधन दर्शाता है."
इसके अलावा, वज्र कॉर्प्स ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "हरिके, तरन तारन में सतलुज का पानी बढ़ा तो गांववाले और वज्र कॉर्प्स कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे. बांध को मजबूत किया, दरार पाटी और अनगिनत जिंदगियां सुरक्षित कीं. एक सच्ची मिसाल- एकता, हिम्मत और भरोसे की."
भारी बारिश और बाढ़ के कारण पंजाब इस बार मानसून में बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे. भाजपा पंजाब ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के गुरदासपुर आ रहे हैं. वे बाढ़ प्रभावित भाई-बहनों और किसानों से सीधे मिलकर अपना दुख साझा करेंगे और पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा साबित करता है कि केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है और इस कठिन समय में पूरा सहयोग करेगी."
यह भी पढ़ें : Indian Railways: पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान; 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स, 12000 से अधिक गाड़ियों का ऐलान
यह भी पढ़ें : Ambedkar Statue Controversy: संविधान निर्माता की मूर्ति पर फिर सियासत; कांग्रेस MLA ने लगाए ये आरोप
यह भी पढ़ें : Poster War: लापता मिनिस्टर! "हमारे कृषि मंत्री कहां हैं?"; अन्नदाता परेशान, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : Indian Railways: पूजा स्पेशल ट्रेनों से सफर होगा आसान; 2024 अतिरिक्त ट्रिप्स, 12000 से अधिक गाड़ियों का ऐलान