विज्ञापन

Dhan Crop Destroys: बे-मौसम बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान, खेतों में भरा पानी, संकट में किसान

Heavy Rain: शिवपुरी जिले में बारिश का दौर जारी है, जिसने किसानों की मेहनत चौपट कर दी. दरअसल, बे-मौसम बारिश ने मक्का के बाद अब धान की फसल को भी नुकसान पहुंचा है.

Dhan Crop Destroys: बे-मौसम बारिश से धान की फसलों को भारी नुकसान, खेतों में भरा पानी, संकट में किसान

Heavy Rain Destroys Crops: मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. पूर्व मध्य अरब सागर में सक्रिय एक चक्रवाती प्रणाली की वजह से शिवपुरी समेत कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. रविवार को भी शिवपुरी के करैरा क्षेत्र के समोहा, देहरेटा अब्बल, टोरिया, सड़, टोडा पमार, भांसडा, बेरखेड़ा, झंडा, मछावली और दावरभाट सहित कई गांवों में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे खरीफ सीजन की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है.

दरअसल, खेतों में खड़ी धान की फसल की कटाई की जा रही है. ऐसे में आसमान से बरस रही बारिश ने किसान की मुसीबत बढ़ा दी और खेतों में खड़ी धान की फसल की कटाई को रोकना पड़ा है. इतना ही बारिश की वजह से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.

मकई की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया

इलाके के किसानों के मुताबिक, कई खेतों में पानी भर जाने और फसल के लेट जाने के कारण हार्वेस्टर काम नहीं कर रहे हैं.
यही वजह है कि किसानों को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है. बताना जरूरी है कि शनिवार को जिले की कोलारस तहसील में बे मौसम बारिश ने मकई की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचाया था.

शिवपुरी के इन गांवों में बारिश 

जानकारी के अनुसार, करैरा क्षेत्र के समोहा, देहरेटा अब्बल, टोरिया, सड़, टोडा पमार, भांसडा, बेरखेड़ा, झंडा, मछावली और दावरभाट सहित कई गांवों में सुबह से ही बारिश जारी है. तेज हवा के साथ हो रही बारिश से खेतों में खड़ी धान की फसल बिछने लगी है.

किसानों को भारी आर्थिक नुकसान

समोहा गांव के किसान सुमित लोधी ने बताया कि बारिश और हवा के कारण कई किसानों की धान की फसल गिर गई है. वहीं नरवर क्षेत्र में किसी कर रहे राघवेंद्र सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि धान की फसल खड़ी है. ऐसे में पानी बरसने से उसे बड़ा नुकसान होने की संभावना खड़ी हो गई है. उन्होंने आशंका जताई कि बारिश जल्द नहीं रुकी तो खेतों में पानी भरने से फसलें सड़ सकती हैं. जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

फसल की कटाई में काफी देरी

किसानों का कहना है कि यदि अगले एक-दो दिन में मौसम सामान्य नहीं होता है ना तो फसल की कटाई में काफी देरी होगी. इससे न केवल पैदावार पर असर पड़ेगा, बल्कि कटाई की लागत भी बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले शनिवार तक बारिश का दौर बना रह सकता है.

इधर, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद किसानों के चेहरे पर संकट के बदले साफ तौर पर दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि मौसम विभाग का मानना है कि अगले शनिवार तक जिले का मौसम बूंदाबांदी और तेज बारिश के साथ आसमानी बादलों से ढका रहेगा. यही वजह है कि किसान अपनी धान और अन्य फसलों की कटाई को लेकर पशपेश में है. 

ये भी पढ़े: Mann Ki Baat 127th episode: अंबिकापुर के इस कैफे में प्लास्टिक कचरा से मिलता है भरपेट खाना, PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close