Content Credit: Priya Sharma

भारत के इस राजा के पास था पारस पत्थर, जो लोहे को बना देता था 'सोना' !

Image Credit: Insta/viveksagar8910


पारस पत्थर का नाम आपने कई बार सुना होगा. 

Image Credit: Insta/viveksagar8910


पारस पत्थर को पारसमणि भी कहा जाता है.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


ऐसी मान्यता है कि यह पत्थर लोहे को सोना में बदल देता है. 

Image Credit: Insta/viveksagar8910


 इस पत्थर का रहस्य और इतिहास मध्य प्रदेश के रायसेन के किले से जुड़ा है.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


इतिहासकार बताते हैं कि इस पत्थर के लिए कई बार रायसेन के किले में खून की नदियां बही थी. 

Image Credit: Insta/viveksagar8910


इतना ही नहीं इसके लिए रायसेन के किले पर 14 बार  मुस्लिम आक्रमणकारियों ने हमले भी किए.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


बताया जाता है कि इस चमत्कारी पारस पत्थर का मालिक परमार राजा थे.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


यह पत्थर लोहे को छूते ही सोने में बदल देता था.

Image Credit: Insta/viveksagar8910


इसके लिए परमार राजा से कई शासकों ने युद्ध किए थे. 

Image Credit: Insta/viveksagar8910


राजा परमार जब युद्ध हारने लगे तो उन्होंने पारस पत्थर को किले में मौजूद तालाब में फेंक दिया था. 

ये भी पढ़े: 

देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं

Click Here