MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का (Rain in Madhya Pradesh) दौर शुरू हो गया है. गुरुवार, 22 अगस्त को प्रदेश की राजधानी भोपाल, टीकमगढ़, नर्मदापुरम और रायसेन समेत 16 जिलों में तेज बारिश हई. भोपाल में बीते दोपहर रुक-रुककर बारिश हुई, जबकि देर रात गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई. बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना कर रहा है. वहीं मौसम विभाग ने शुक्रवार, 23 अगस्त को प्रदेश के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट (MP Rain Alert) जारी किया है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
इसके अलावा मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं IMD ने 24 और 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के 31 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बीते दिन डेढ़ इंच तक हुई बारिश
गुरुवार को छतरपुर के नौगांव में डेढ़ इंच से ज्यादा पानी गिर गया, जबकि सीधी में 1 इंच, उज्जैन-रीवा में पौन इंच बारिश हुई. गुना, मलाजखंड, खजुराहो, मंडला, नर्मदापुरम, टीकमगढ़, रायसेन में आधा इंच के करीब पानी गिरा. पचमढ़ी, सागर, सतना, सिवनी, छिंदवाड़ा, जबलपुर में भी हल्की बारिश हुई.
मध्य प्रदेश में अब तक कितनी हुई हुई बारिश ?
बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक 29.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो इस सीजन का 79 प्रतिशत है. इस बार श्योपुर में सामान्य से दोगुनी यानी 143 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है. वहीं मंडला-सिवनी में सामान्य से 41 इंच अधिक पानी गिरा. इधर, राजधानी भोपाल में अब तक 34 इंच बारिश हो चुकी है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश के आंकड़े
मंडला में 43.14 इंच बारिश हुई है, जो सामान्य से 8.08 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा सिवनी में 42.16 इंच, श्योपुर में 38.07 इंच, नर्मदापुरम में 36.90 इंच, छिंदवाड़ा में 36.90 इंच, रायसेन में 36.17 इंच, डिंडौरी में 35.88 इंच, सागर में 35.79 इंच,राजधानी भोपाल में 34.03 इंच, सीधी में 33.76 इंच, सिंगरौली में 32.90 इंच,जबलपुर में 32.13 इंच, ग्वालियर में 25.27 इंच, इंदौर में 20.12 इंच, उज्जैन में 20.04 इंच बारिश हुई.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में अनुमान से अधिक हुई बारिश
मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस सीजन में होने वाली बारिश से अधिक पानी गिरा है. मध्य प्रदेश के मांडला में अब तक 35.06 इंच बारिश होनी थी, जहां 43.14 इंच बारिश हो गई है. यहां आंकड़े से 8.08 फीसदी अधिक बारिश हुई. वहीं सिवनी में अब तक 12.50 फीसदी अधिक बारिश हुई. श्योपुर में 17.91 फीसदी अधिक पानी गिरा है. इसके अलावा नर्मदापुरम में 1.34 इंच, छिंदवाड़ा में 8.61 इंच, रायसेन में 5.22 इंच, डिंडौरी में 1.41 इंच, सागर में 4.79 इंच, सीधी में 5.87 इंच, सिंगरौली में 8.85 इंच, भोपाल में 6.47 इंच, ग्वालियर में 5.36 इंच और जबलपुर में 0.11 इंच अधिक बारिश हुई है.
ये भी पढ़े: Pandhurna Road Accident: पांढुर्णा के मोहि घाट में डिवाइडर से टकराई बस, हादसे में दो की मौत, 40 घायल