
Madhya Pradesh Rain: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. पिछले दिनों से लगातार ज्यादातर इलाके में वर्षा हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने भी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी (IMD) ने शनिवार को बुरहानपुर और बैतूल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. इसके अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, देवास, खरगोन, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
17 अगस्त के लिए मौसम विभाग ने रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
इन जिलों में भी अलर्ट
18 अगस्त सोमवार के लिए मौसम विभाग ने बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इसके अलावा अलीराजपुर, धार, इंदौर, देवास, सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है.
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में हल्की बारिश
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस वर्ष के समारोह की विषय वस्तु 'नया भारत' था.
ये भी पढ़ें- GST में खत्म होंगे दो स्लैब, PM मोदी के ऐलान के बाद वित्त मंत्रालय ने काउंसिल में भेजा प्रस्ताव