(Photo-X, Content-Priya Sharma)

मानसून में हरियाली-पहाड़-झरन- बादल का आनंद लेना है तो MP के इस जगह को जरूर करें एक्सप्लोर

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

मानसून सीजन में हरियाली, पहाड़, झरनों का नजारा देखना चाहते हैं तो मध्य प्रदेश के इस पर आप एक्सप्लोर कर सकते हैं. 

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

यह जगह आपके लिए सुरक्षित और मुफीद है.

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

आज हम आपको मध्य प्रदेश के फेमस हिल स्टेशन पचमढ़ी के बारें में बताने जा रहे हैं. 

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

इस फेमस हिल स्टेशन की खूबसूरती के लोग काफी दीवाने हैं. 

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी के नाम से भी जाना जाता है.

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

यह हिल स्टेशन मानसून में बारिश की फुहार के साथ बेहद खूबसूरत नजर आता है.

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

हिल स्टेशन पचमढ़ी की समुद्र तल से उंचाई लगभग 1,607 मीटर है, जिसके चलते मानसून में यहां के दृश्य मनमोहक और खूबसूरत होते हैं.

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

MP के सतपुड़ा पर्वत पर बसा ये खूबसूरत शहर झरने, प्राचीन तालाब और हरे-भरे जंगलों से के बीच स्थित है.

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

अगर आप घूमने पचमढ़ी आ रहे हैं तो इन जगहों पर एक्सप्लोर करना ना भूलें. 

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

पांडव गुफाएं: हिल स्टेशन पचमढ़ी के मुख्य आकर्षण में पांडव गुफाएं भी हैं.इस स्थान पर खूबसूरत पार्क भी हैं.

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

इसके अलावा आप धूपगढ़ में एक्सप्लोर कर सकते हैं. ये पचमढ़ी का दूसरा सबसे आकर्षण स्थल है. धूपगढ़ को सनसेट पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है.

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

 पचमढ़ी में आप बी फॉल्स, अप्सरा विहार, सिल्वर फॉल्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं. 

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

ये सूरज की रोशनी में चांदी की पट्टी की तरह दिखता है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाता है.

(Photo-X, Content-Priya Sharma)

 यहां आपको सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, पैरामोटरिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, एटीवी बाइक राइड करने के लिए मिलेगी. इसके अलावा आप यहां बोटिंग भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़े

काजोल-अजय देवगन की रियल में ऐसी है की लव स्टोरी? इन फिल्मों के जरिए पर्दे पर भी हिट रही जोड़ी 

Click Here