Content Credit-Priya Sharma/NDTV

Photo Credit- NDTV

120 फीट ऊंचे शिवलिंग का कैसे 6000 लीटर दूध से हुआ महाभिषेक?

Photo Credit- NDTV

राजनांदगांव के पाताल भैरवी मंदिर में 120 फीट ऊंचे शिवलिंग का महाभिषेक किया गया.

Photo Credit- NDTV

यह महाभिषेक बेहद खास रहा, क्योंकि 120 फीट ऊंचे शिवलिंग का अभिषेक क्रेन से किया गया.

Photo Credit- NDTV

भगवान शिव को 6000 लीटर दूध और पानी से महाभिषेक किया गया. 

Photo Credit- NDTV

दरअसल, विशाल लोट (कलस) को क्रेन के माध्यम से जलाभिषेक किया गया.

Photo Credit- NDTV

इस दौरान हजारों की संख्या में  भीड़ उमड़ी.लोग डीजे के धुन पर झूमते  हुए नजर आए.

Photo Credit- NDTV

बता दें कि मां पाताल भैरवी मंदिर शिवलिंग के रूप में बना हुआ है. मंदिर की ऊंचाई लगभग 120 फीट है.

Photo Credit- NDTV

मंदिर के गर्भगृह में मां पाताल भैरवी की प्रतिमा, प्रथम तल में राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी 10 महाविद्या विराजमान हैं. 

Photo Credit- NDTV

द्वितीय तल में 12 ज्योतिर्लिंगों के साथ भगवान भोलेनाथ विराजमान है.

ये भी देखें

काजोल-अजय देवगन की रियल में ऐसी है की लव स्टोरी? इन फिल्मों के जरिए पर्दे पर भी हिट रही जोड़ी

Click Here