विज्ञापन

Monsoon Rain: MP में फिर तबाही मचाएगी मानसूनी बारिश, जानिए आज का हाल, 13-14 अगस्त के लिए है विशेष अलर्ट!

Rainfall Alert: मौसम विभाग के मुताबिक में एमपी में दक्षिण पश्चिम मानसून निचले इलाकों में एक्टिव है. वहीं, एक ट्रफ लाइन देश के उत्तरी हिस्से से होते हुए प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिससे बारिश की संभावना एक बार फिर बढ़ गई है. फिलहाल यह ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है.

Monsoon Rain: MP में फिर तबाही मचाएगी मानसूनी बारिश, जानिए आज का हाल, 13-14 अगस्त के लिए है विशेष अलर्ट!
Monsoon rainfall alert forecast in MP for 13 to 14 August

Rainfall Alert Update: मध्य प्रदेश में बारिश पर आंशिक लगी ब्रेक थमने वाली है. बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने से आगामी 13 अगस्त को मानसून एक बाऱ फिर एमपी में प्रवेश करेगा, जिसके चलते प्रदेश में 13 और 14 अगस्त को जोरदार बारिश की संभावना है. वहीं, प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी बारिश का पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के मुताबिक में एमपी में दक्षिण पश्चिम मानसून निचले इलाकों में एक्टिव है. वहीं, एक ट्रफ लाइन देश के उत्तरी हिस्से से होते हुए प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिससे बारिश की संभावना एक बार फिर बढ़ गई है. फिलहाल यह ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-High Profile Digital Arrest: अब राजनेता और पूर्व मंत्री को सायबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, जेल भेजने की धमकी देकर घंटों रखा कैद

बंगाल की खाड़ी मे लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने से होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है  कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव होने से 13 अगस्त से फिर प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इस दौरान प्रदेश में एक बार फिर मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे बारिश एक बार प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए आफत बन सकती है.

प्रदेश के इन जिलों में अगले 24 घंटे में 4 इंच बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 11 अगस्त को सागर, दमोह, सिवनी, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे के दौरान 4 इंच बारिश होने की संभावना है. वहीं,प्रदेश के बाकी जिलों में 11 अगस्त को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Wife Caught Husband: फ्लैट में दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला पति, पत्नी ने सड़क पर किया हाई वोल्टेज हंगामा

13 अगस्त से मध्य प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान किया है. मौसम विभाग के मुताबिक एक साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम पश्चिमी यूपी में बना हुआ है. इससे आने वाले दिनों में पूर्वी एमपी के जिलों में बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें-Barwani News: शिक्षक ने सेवानिवृत्ति निधि से सोशल कार्य के लिए दान किए 1.05 लाख रुपये, छात्रों को बांटी रामायण

12 अगस्त को इन जिलों में साढ़े चार इंच पानी गिरने की संभावना है

12 अगस्त को  सतना, रीवास मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, पन्ना, मैहर, कटनी, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, जबलपु, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. यहां 12 अगस्त यानी मंगलवार के दिन साढ़े चार इंच पानी गिरने की संभावना है.

आगामी 13 अगस्त से मध्य प्रदेश में एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम

गौरतलब है मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों के मौसम का पूर्वानुमान किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 अगस्त से मध्य प्रदेश में नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, जिसका असर पूरे प्रदेश में देखने को मिलेगा. 13, 14 और 15 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें-100 New Bridge: छत्तीसगढ़ में बनेंगे 100 नए पुल, 375 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से दुर्गम इलाके बनेंगे सुगम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close