
Kangna's Film Emergency: एक्ट्रेस टर्न्ड प्रोड्यूसर कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की रिलीज संकट के बादल मंडरा रहे हैं. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए सिख संगठन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसकी सुनवाई आज मध्य प्रदेश हाई कोर्ट करेगी. फिल्म अभी सेंसर बोर्ड में प्रमाणन के लिए भी अटकी है, जिससे कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी का भविष्य दांव पर आ गया है.
इमरजेंसी की रिलीज पर रोक के लिए सिख संगठन ने दायर की है याचिका
रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सिख संगठनों की ओर दायर याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत की आगामी फिल्म “इमरजेंसी” की रिलीज को रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. हालांकि फिल्म अभी रिलीज करने के लिए सेंसर बोर्ड की मंजूरी की भी प्रतीक्षा कर रही है.
सेंसर बोर्ड में भी अटकी है इमरेंजसी, 6 सितंबर को रिलीज होनी हैं फिल्म
गौरतलब है कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज आगामी 6 सितंबर को होनी है, लेकिन सेंसर बोर्ड में लटकी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की याचिका के बाद फिल्म के भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के कार्यकाल में देश में थोपे गए इमरजेंसी पर बेस्ड फिल्म में कंगना ने इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई है.
जबलपुर सिख संगत द्वारा दायर याचिका आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है
कंगना की फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका के याचिकाकर्ता के वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता एन.एस. रूपराह ने रविवार को बताया कि जबलपुर सिख संगत ने फिल्म के खिलाफ उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है, जिसमें दावा किया गया है कि यह समाज के लिए हानिकारक है. याचिका 2 सितंबर को खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है.
ये भी पढ़ें-इमरजेंसी पर फिर लगा ग्रहण...फिल्म पर बैन की मांग को लेकर MP हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानें पूरा मामला