
Harda woman Kidnapping News: “मुझे मेरी पत्नी चाहिए… कोई तो मदद करो!” ऐसे ही वाक्य लिखी तख्ती लेकर एक शख्स प्रशासन से मदद की गुहार लगाता जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचा. दअरसल, पूरा मामला मंगलवार का है. यहां जब हरदा कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई चल रही थी, तभी हरदा जिले के खिड़कियां के रहने धर्मेन्द्र नागराज हाथों में तख्ती लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में पहुंचा.
धर्मेन्द्र का आरोप है कि उसकी पत्नी दो महीने से गायब हैं, जिसे किसी अज्ञात ने अपहरण कर लिया है. धर्मेन्द्र का कहना है कि उसने लव मैरिज की थी. इस बात से उसके ससुराल वाले नाराज थे. उन्होंने उसकी पत्नी को वापस ले जाने की धमकी भी दी थी. इसलिए उसे उन्ही पर शंका है. उसने आगे बताया कि इस संबंध में उसने शिकायत भी की थी, लेकिन पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है, इसलिए उसने अपनी फरियाद सुनाने के लिए तख्ती पर मुझे मेरी पत्नी चाहिए… कोई तो मदद करो! लिख कर अब जिला प्रशासन से गुहार लगाई है.
दो महीने से गायब है पत्नी
हरदा जिले में स्थित खिड़किया के रामनगर में रहने वाला धर्मेन्द्र नागराज पिछले दो माह से अपनी 19 वर्षीय पत्नी यश्वी नागराज की तलाश कर रहा है. धर्मेन्द्र का आरोप है कि 21 फरवरी 2025 की सुबह करीब 9 बजे जब वह और उसके माता-पिता मजदूरी पर गए हुए थे, तब कुछ अज्ञात लोग उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए.
प्रेम विवाह से नाराज थे ससुराल वाले
दरअसल, पूरा मामला प्रेम विवाह से जुड़ा हुआ है. धर्मेन्द्र ने यश्वी नाम की एक लड़की से लव मैरिज की थी. इस बात से लड़की के परिजन नाराज थे और धमकी दे चुके थे कि वह उसकी पत्नी यश्वी को वापस ले जाएंगे. घटना के बाद धर्मेन्द्र ने छीपाबड़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
यह भी पढ़ें- Mauganj Big scam: मऊगंज में को-ऑपरेटिव बैंक में बड़ा घोटाला, सैकड़ों किसानों की जमा पूंजी डूबी
धर्मेन्द्र का कहना है कि उसने सीएम हेल्पलाइन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी कई बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसलिए अपनी बात पहुंचाने के लिए उन्होंने इस तख्ती का सहारा लिया है. इस तख्ती पर उसने अपनी और पत्नी की फोटो लगाई है, जिस पर लिखा है कि मुझे मेरी पत्नी चाहिए... कोई तो मेरी मदद करो. इसे लेकर वह मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने पहुंचा था. उसे उम्मीद है कि जिला प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप कर उसकी पत्नी को उसे वापस दिलवा सकता है.
यह भी पढ़ें- Fake Officer: चमचमाती कार में रौब झाड़ते गांव पहुंचा युवक, फर्जी अधिकारी को ग्रामीणों ने सिखा दिया सबक