
Teachers' Day 2024: मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय (Lok Sikshan Sanchalnalaya) द्वारा इस वर्ष का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह (State Level Teachers Day Award Ceremony) 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी (RCVP Noronha Administration Academy Bhopal) के स्वर्ण जयंती हॉल में आयोजित किया जाना था. राज्य स्तर के इस समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार में 14 शिक्षकों को और पिछले वर्ष राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 (National Teacher Awards) के पुरस्कृत 2 शिक्षकों को सम्मानित किए जाने की योजना थी. इस पुरस्कार के तहत सभी शिक्षकों को समारोह में सम्मान राशि 25 हजार रूपये, शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाता. लेकिन अब वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह-2024 अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है. यह जानकारी लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दी गई है.
इन शिक्षकों के नामों की हुई है घोषणा
प्राथमिक-माध्यमिक श्रेणी के (कक्षा एक से 8) शिक्षक
1. दमोह की शीला पटेल, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला देवरान टपरिया
2. शाजापुर के वैभव तिवारी, प्राथमिक शिक्षक, शा. नवीन प्रायमरी स्कूल, ताजपुर
3. ग्वालियर के बृजेश कुमार शुक्ला, माध्यमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, बाडौरी, मुरार
4. छिंदवाड़ा के राकेश कुमार मालवीय, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, कउआखेड़ा
5. गुना के राजीव कुमार शर्मा, प्राथमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, समरसिंगा (एक परिसर एक शाला)
6. राजगढ़ सुरेश कुमार दांगी, प्राथमिक शिक्षक, शा. माध्यमिक शाला, बांगुपुरा
7. खण्डवा की नीतू ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, झूमरखाली
8. सिवनी के संजय कुमार रजक, प्राथमिक शिक्षक, शा. प्राथमिक शाला, भीरा, खण्डवा
उच्चतर माध्यमिक श्रेणी (कक्षा-9 से 12) में चयनित शिक्षक
1. इंदौर के जगदीश सोलंकी, उच्च माध्यमिक शिक्षक (गुरुकुलम) महू
2. छिंदवाड़ा की अमिता शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
3. मंदसौर की कीर्ति सक्सेना, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2
4. भोपाल के राजेन्द्र जसूजा, व्याख्याता, शा. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष, शिवाजी नगर
5. उज्जैन की ज्योति तिवारी, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सराफा
6. शहडोल की अंजना द्विवेदी, माध्यमिक शिक्षक, शा. एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
पिछले वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक
शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर को होने वाले समारोह में पिछले वर्ष के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 से सम्मानित चयनित शिक्षकों का भी सम्मान किया जायेगा. जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा, उनमें सारिका घारू, माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल, सांडिया, होशंगाबाद और रतलाम की सीमा अग्निहोत्री, शिक्षक सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकेण्डरी स्कूल शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : National Teachers' Award 2024: पीएम श्री स्कूल की टीचर सुनीता गुप्ता का होगा सम्मान, गणित में बनाई पहचान
यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2024: दिल्ली में टीचर्स डे पर MP के इन गुरुओं का होगा सम्मान, ITI से इनका है नाम
यह भी पढ़ें : PMAYG: छत्तीसगढ़ को मिली 8,46,931 घरों की सौगात, CM विष्णु देव ने कहा- थैंक यू मोदी जी
यह भी पढ़ें : MP में सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिये अब e-KYC वेरिफाइड समग्र ID हुई अनिवार्य