
Gwalior News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के दिशा-निर्देशों के तहत ग्वालियर (Gwalior) जिले में चुनाव ड्यूटी कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को डाक मत पत्र के जरिए मताधिकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए सुविधा केन्द्रों में अब तक कुल 7 हजार 337 डाक मत पत्र डाले जा चुके हैं. प्रशिक्षण के छठे दिन यानी शनिवार 11 नवम्बर को 1080 अधिकारियों और कर्मचारियों ने डाक मत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग किया.

ये भी पढ़ें- पूर्व AAP नेता अखंड प्रताप सिंह BJP में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
शहर की सीटों पर ज्यादा मतदान
यहां भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान में मतदान दलों को तृतीय एवं फाइनल प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभा क्षेत्रवार डाक मत पत्रों के लिये सुविधा केन्द्र बनाए गए थे. डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अशोक चौहान (Ashok Chauhan) ने बताया कि अब तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के सुविधा केन्द्र पर 651, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 1803, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 2393, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 1235, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 437 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिये बनाए गए सुविधा केन्द्र में 818 डाक मत पत्र डाले जा चुके हैं.

इतने वोटर्स ने किया मतदान
चौहान ने बताया कि तृतीय चरण के प्रशिक्षण के छठे दिन यानी शनिवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के सुविधा केन्द्र में 90, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 457, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 294, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 162, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 24 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिये बनाए गए सुविधा केन्द्र में 53 डाक मत पत्र डाले गए.
ये भी पढ़ें- ''मोदी सरकार ने घुसपैठ रोककर देश को सुरक्षित बनाया": धार में बोले अमित शाह