विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2023

ग्वालियर: सुविधा केन्द्रों के जरिए अब तक 7337 शासकीय सेवकों ने पोस्टल वोट डाले

Gwalior News:चौहान ने बताया कि तृतीय चरण के प्रशिक्षण के छठे दिन यानी शनिवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के सुविधा केन्द्र में 90, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 457, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 294, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 162, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 24 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिये बनाए गए सुविधा केन्द्र में 53 डाक मत पत्र डाले गए.

ग्वालियर: सुविधा केन्द्रों के जरिए अब तक 7337 शासकीय सेवकों ने पोस्टल वोट डाले
ग्वालियर:

Gwalior News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के दिशा-निर्देशों के तहत ग्वालियर (Gwalior) जिले में चुनाव ड्यूटी कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को डाक मत पत्र के जरिए मताधिकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. मतदान दलों के प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए सुविधा केन्द्रों में अब तक कुल 7 हजार 337 डाक मत पत्र डाले जा चुके हैं. प्रशिक्षण के छठे दिन यानी शनिवार 11 नवम्बर को 1080 अधिकारियों और कर्मचारियों ने डाक मत पत्र के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग किया.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें- पूर्व AAP नेता अखंड प्रताप सिंह BJP में शामिल, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता

शहर की सीटों पर ज्यादा मतदान
यहां भारतीय यात्रा एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थान में मतदान दलों को तृतीय एवं फाइनल प्रशिक्षण स्थल पर विधानसभा क्षेत्रवार डाक मत पत्रों के लिये सुविधा केन्द्र बनाए गए थे. डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अशोक चौहान (Ashok Chauhan) ने बताया कि अब तक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के सुविधा केन्द्र पर 651, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 1803, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 2393, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 1235, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 437 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिये बनाए गए सुविधा केन्द्र में 818 डाक मत पत्र डाले जा चुके हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इतने वोटर्स ने किया मतदान
चौहान ने बताया कि तृतीय चरण के प्रशिक्षण के छठे दिन यानी शनिवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के सुविधा केन्द्र में 90, विधानसभा क्षेत्र-15 ग्वालियर में 457, विधानसभा क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में 294, विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण में 162, विधानसभा क्षेत्र-18 भितरवार में 24 एवं विधानसभा क्षेत्र-19 डबरा (अजा) के लिये बनाए गए सुविधा केन्द्र में 53 डाक मत पत्र डाले गए.

ये भी पढ़ें- ''मोदी सरकार ने घुसपैठ रोककर देश को सुरक्षित बनाया": धार में बोले अमित शाह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
ग्वालियर: सुविधा केन्द्रों के जरिए अब तक 7337 शासकीय सेवकों ने पोस्टल वोट डाले
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close