विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2023

''मोदी सरकार ने घुसपैठ रोककर देश को सुरक्षित बनाया": धार में बोले अमित शाह

MP Election 2023: अमित शाह (Amit Shah) 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के मनावर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

''मोदी सरकार ने घुसपैठ रोककर देश को सुरक्षित बनाया": धार में बोले अमित शाह
धार:

MP Election 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने घुसपैठ रोककर देश को सुरक्षित बनाया है जबकि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' या कांग्रेस ऐसा करने में असमर्थ हैं.  अमित शाह (Amit Shah) 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के मनावर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने हमारे देश को घुसपैठ मुक्त कर सुरक्षित किया है. हाल में एनआईए ने देशभर में छापेमारी की और रोहिंग्या घुसपैठ पर कड़ी कार्रवाई की. क्या ‘इंडी' गठबंधन घुसपैठ रोक सकता है? क्या कांग्रेस पार्टी इसे रोक सकती है?'' शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगा दिया और अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर को देश का अभिन्न अंग बना दिया.

ये भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती हुए बीजेपी प्रत्याशी तो समर्थकों ने थामी प्रचार की कमान, मुखौटा पहन मांग रहे वोट

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय राहुल बाबा (कांग्रेस नेता राहुल गांधी) कहते थे कि अगर अनुच्छेद 370 हटा दिया गया, तो (कश्मीर) घाटी की सड़कों पर खून बह जाएगा. लेकिन न तो खून बहा, न ही किसी ने पथराव करने की हिम्मत की.'' गृह मंत्री ने दावा किया, ‘‘जब देश में कांग्रेस का शासन था, तब पाकिस्तान ने अपने आतंकवादी प्रतिनिधियों के माध्यम से भारत पर हमले किए, लेकिन मोदी सरकार ने उरी और पुलवामा आतंकी हमलों के बाद दस दिनों के भीतर सर्जिकल और हवाई हमले करके पाकिस्तान को सबक सिखाया.''

उन्होंने कहा कि अगर आप देश को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आपको केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में भाजपा सरकार को वोट देना होगा. शाह ने बदनावर और धार में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार किया और मनावर और गंधवानी में रोड शो में हिस्सा लिया. अमित शाह ने दावा किया कि ‘‘भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति के बीज बोने वाली'' कांग्रेस पार्टी का दिवाली के बाद मध्य प्रदेश से सफाया हो जाएगा.

शाह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया और इसे बीमारू राज्य में बदल दिया, ‘‘इसे अंधकार के युग में धकेल दिया.'' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन, 18 वर्षों में भाजपा ने राज्य में परिवर्तनकारी परिवर्तन लाया. एक तरफ कांग्रेस का 53 साल का शासन है और दूसरी तरफ भाजपा का 18 साल का शासन है.''

उन्होंने लोगों से बीजेपी को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा कि इस बार लोग तीन दिवाली मनाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘पहली रविवार को, दूसरी तीन दिसंबर को, जब विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे; और तीसरी, 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान राम का अभिषेक होगा.'' उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली.

ये भी पढ़ें- MP Election : BJP के संकल्प पत्र पर कांग्रेस के 'वचनबद्ध' कमलनाथ का प्रहार, CM शिवराज से पूछे 5 सवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Anukampa Niyukti: जल संसाधन विभाग ने बनाया अनुकम्पा नियुक्ति का रिकॉर्ड, इतने नियुक्ति पत्र दिए गए
''मोदी सरकार ने घुसपैठ रोककर देश को सुरक्षित बनाया": धार में बोले अमित शाह
Chhatarpur police arrested three accused in assault video case
Next Article
छतरपुर में दो युवकों को पीटने का वीडियो वायरल करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, बहुत संगीन हैं इनके गुनाह
Close