विज्ञापन

नाले में कैसे बदल गई स्वर्ण रेखा नदी ? बुरी हालत पर हाई कोर्ट ने नगर निगम की लगाई फटकार

Gwalior News in Hindi : हाईकोर्ट ने ग्वालियर प्रशासन को साबरमती नदी की मिसाल दी. एक समय साबरमती नदी भी सूख गई थी, लेकिन वहां के लोगों, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर काम किया और आज वह एक मॉडल बन गई है.

नाले में कैसे बदल गई स्वर्ण रेखा नदी ? बुरी हालत पर हाई कोर्ट ने नगर निगम की लगाई फटकार
नाले में कैसे बदल गई स्वर्ण रेखा नदी ? बुरी हालत पर हाई कोर्ट ने नगर निगम की लगाई फटकार

Gwalior Swarn Rekha Nadi : ग्वालियर की स्वर्ण रेखा नदी, जो कभी शहर की जीवनदायनी मानी जाती थी, आज बुरी हालत में है. ये अब नाले में तब्दील हो चुकी है. इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है. कोर्ट ने कहा कि ये नदी अपने पुराने रूप में लौटनी चाहिए. इसके लिए नगर निगम, PHe और स्मार्ट सिटी ने अब तक क्या किया है ? इसकी पूरी जानकारी स्टेटस रिपोर्ट के रूप में अगले सप्ताह पेश की जाए. अधिकारियों को ये रिपोर्ट खुद कोर्ट में आकर देनी होगी.

याचिकाकर्ता ने उठाए सवाल

स्वर्ण रेखा नदी को पुनर्जीवित करने के लिए नगर निगम ने DPR (Detail Project Report) पेश की है लेकिन याचिकाकर्ता ने इस पर आपत्ति जताई है. उनका कहना है कि जो एलिवेटेड रोड बनाई जा रही है, उसमें ट्रंक लाइन डालने पर कितना खर्च होगा और यह लाइन कहां-कहां जाएगी, इसकी भी पूरी जानकारी दी जानी चाहिए.

नदी के हालात जस के तस

दरअसल, साल 2019 में ये मामले को उठा था. जहाँ ग्वालियर के सामाजिक कार्यकर्ता और वकील विश्वजीत रतोनिया ने जनहित याचिका दायर की थी. तब से लेकर अब तक कोर्ट कई बार नगर निगम और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को फटकार लगा चुका है. हर सुनवाई पर अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

साबरमती से सीखे सबक

हाईकोर्ट ने ग्वालियर प्रशासन को साबरमती नदी की मिसाल दी. एक समय साबरमती नदी भी सूख गई थी, लेकिन वहां के लोगों, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने मिलकर काम किया और आज वह एक मॉडल बन गई है. ग्वालियर में भी ऐसा क्यों नहीं हो सकता?

नाले में बदल चुकी है स्वर्ण रेखा

ग्वालियर की स्वर्ण रेखा नदी कभी शहर की प्यास बुझाती थी. लेकिन अब यह नदी नाले में बदल गई है. नदी के आसपास कचरा भरा रहता है और पानी भी गंदा हो चुका है. सरकार ने इसे सुधारने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन जमीन पर कोई सुधार नजर नहीं आया. मामला अब अदालत में चल रहा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close