
Gwalior Nandini Murder Case: शुक्रवार को हुई नंदिनी परिहार हत्याकांड की कहानी ने पूरे मध्य प्रदेश को झकझोर दिया है. यह मामला केवल हत्या तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें धोखे और अपराध का लंबा सिलसिला सामने आया है. इस बीच एक और खुलासा हुआ है, जो हत्याकांड की बड़ी वजह बताई जा रही है.
अरविन्द ने नंदिनी हत्याकांड में किया बड़ा खुलासा
नंदिनी की हत्या के मामले में गिरफ्तार उसका कथित पति अरविन्द परिहार से पुलिस ने पूछताछ की. इस पूछताछ के दौरान अरविन्द परिहार ने बताया कि नंदिनी उसे ब्लैकमेल कर रही थी, जबकि वो अन्य पुरुषों के साथ रह रही थी. एक युवक पाठक के साथ उसका वीडियो जब सामने आया, तो वो उसका खून खौल गया. इस वीडियो में दोनों बर्थडे पार्टी सेलेब्रेट कर रहे थे. उसने बताया कि हत्या के समय यह लड़का उसके साथ था. हालांकि वो नंदिनी को अपनी भाभी बता रहा था.
अरविन्द ने क्यों की नंदिनी की हत्या?
अब बर्थडे पार्टी सेलेब्रेशन का वीडियो भी सामने आ गया है, जिसे नंदिनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. सूत्रों की माने तो उसकी हत्या का तात्कालिक कारण यही वीडियो बना है.
बता दें कि ग्वालियर के रूप सिंह स्टेडियम के बाहर शुक्रवार को नंदिनी की हत्या उसके कथित पति अरविंद परिहार ने कर दी. अरविंद ने 315 बोर की तमंचे से एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं, जिनमें से चार नंदिनी को लगी. पांचवीं गोली दीवार पर लगी. गोलियां चलने से वहीं अफरातफरी का माहौल बना और करीब आधे घंटे तक सड़क पर ड्रामा होता रहा.
नंदिनी की हत्या करते समय अरविन्द ने फेसबुक लाइव कर अपना दर्द बताया था कि वो उसके ब्लैकमेल से कितना परेशान है. इतना ही नहीं सड़क पर जा रहे राहगीरों को चिल्ला- चिल्लाकर नंदनी के धोखे और ब्लैकमेलिंग के किस्से सुनाता रहा. बता दें कि नंदिनी का यह पांचवा रिलेशन और अरविन्द की यह तीसरी बीवी थी .