SCO की फुल फॉर्म क्या है? भारत कब शामिल हुआ? कौन-कौन से देश इसके सदस्य, जानिए इसका इतिहास
Image Credit: Insta/scosectsco_org
Content Credit: Priya Sharma
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल हुए.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
यह सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक चीन के तियानजिन में आयोजिन हुई.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
यह पांचवी बार है, जब चीन ने वार्षिक एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी की.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
SCO की फुल फॉर्म शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) है.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
Shanghai Cooperation Organisation का मुख्यालय चीन की राजधानी बीजिंग में स्थित है.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
शंघाई सहयोग संगठन का गठन 15 जून 2001 में हुआ था.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
इस 10 सदस्यीय ग्रुप में एशिया के कई बड़े पावरफुल देश शामिल हैं.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
SCO के संस्थापक देश में- चीन, रूस, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान शामिल हैं.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
हालांकि बाद में इसका विस्तार हुआ और 2017 में अस्ताना शिखर सम्मेलन में भारत और पाकिस्तान इसमें शामिल हुए.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
इसके बाद 2023 में ईरान और 2024 में बेलारूस इसमें शामिल हो गए. जिसके बाद इसकी कुल सदस्यों की संख्या 10 हो गई.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
वार्ता और पर्यवेक्षक देशों की कुल संख्या 16 है.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
जबकि पूर्ण सदस्य देशों की संख्या 10 है, जिसमें चीन, रूस, कजाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, भारत, पाकिस्तान, इरान, बेलारूस, किर्गिजस्तान शामिल है.
Image Credit: Insta/scosectsco_org
Image Credit: Insta/scosectsco_org
अमेरिका के खिलाफ बना था गठबंधन
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here