
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मुस्लिम समाज की एक महिला ने अपने हक के लिए न केवल शरिया कानून पर सवाल उठाए हैं, बल्कि उसे असंवैधानिक बताते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ में मुस्लिम पर्सनल लॉ को चुनौती भी दी है. उसने कहा कि इसमे बेटी का हक बराबर क्यों नही है ? जबकि संविधान में समानता है तो अरब की व्यवस्था यहां क्यों लागू है?
ये है मामला
60 साल उम्र पार कर चुक दतिया निवासी हुसना ने मुस्लिम पर्सनल लॉ 1937 (शरिया) को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खण्डपीठ में चुनौती दी है. उन्होंने पिता की सम्पत्ति में हिस्सा न देने के खिलाफ और संपत्ति में बेटे के बराबर हिस्सा देने की मांग करते हुए यह याचिका दायर की है. उनकी याचिका में कहा गया है कि हमारे संविधान में सबको समानता का हक है.
हुसना ने याचिका के जरिए कोर्ट को बताया कि उनके पिता के निधन के बाद भाई मज़ीद और रहीश खान ने राजस्व रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया . 2019 में उन्होंने नजूल दफ्तर में अपने भाइयों के बराबर 1/3 हिस्सा भूमि अपने नाम करने के लिए आवेदन लगाया. नजूल अफ़सर् ने हुसना के पक्ष में फैसला सुनाया .
ये भी पढ़ें पत्नी की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जल्दबाजी कर रहा था पति, अचानक पहुंची पुलिस तो...
एडिशनल कमिश्नर के आदेश के खिलाफ याची हुस्ना अब हाईकोर्ट चली गई. उनके एडवोकेट प्रतीप विसोरिया ने याचिका पेश करते हुए तर्क दिया कि शरिया अरब देशों की व्यवस्था है फिर भारत में रहने वाले मुस्लिमों पर यह लागू क्यों है ?
इसमें यह भी कहा गया कि भारत मे स्वतंत्रता के बाद हिंदुओं के लिए हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 लागू किया गया लेकिन मुस्लिमों के लिए ऐसा कोई कानून नहीं आया. एडवोकेट विसोरिया के अनुसार मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच में अक्टूबर के तीसरे वीक में इस याचिका पर सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें CG : लव-अफेयर का शक हुआ तो युवक को पीट-पीटकर मार डाला, फिर शव को लगा दिया ठिकाने