Chhattisgarh Today News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक महिला की संदिग्ध परिस्थियों में मौत का मामला सामने आया है. बड़ी बात ये है कि उसकी मौत के बाद पति अंतिम संस्कार के लिए बहुत जल्दबाजी कर रहा था. अचानक पुलिस पहुंची और अंतिम संस्कार रुकवा कर जांच शुरू कर दी.
ये है मामला
गरियाबंद छुरा थाना क्षेत्र के कसेकेरा गांव में 32 वर्षीय खेमबाई ध्रुव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके बेडरूम में मिला है. मृतका के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मृतका के भाई दूज लाल ने बताया कि शव पर कई जगह चोट के निशान थे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है.
परिजनों ने रोका
मृतका के पति गोबिंद ने सुबह खेमबाई की मौत की सूचना उसके मायके वालों को दी थी और जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने की बात कही थी. हालांकि, मृतका के भाई और परिवार ने शरीर पर चोटों के निशान देखकर अंतिम संस्कार रोक दिया और गांव वालों की मदद से पुलिस को सूचित किया. शाम तक इस पर बैठक चली और जांच पूरी होने तक अंतिम संस्कार न करने पर सहमति बनी.
ये भी पढ़ें ये क्या... भोग से पहले ही चख लिया बाबा महाकाल का प्रसाद! बवाल मचा तो BJP नेता ने दी ये सफाई
दूसरी पत्नी थी मृतका
खेमबाई, गोबिंद की दूसरी पत्नी थी, और उनकी शादी को दो साल हुए थे. दोनों की कोई संतान नहीं थी, और खेमबाई अधिकतर अपने मायके में रहती थी. इस घटना से न केवल मृतका का परिवार, बल्कि गांव के लोग भी स्तब्ध हैं.
ये भी पढ़ें हाईकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले ने सरकार को दिया झटका! जमीन अधिग्रहण के लिए इस नियम का पालन है जरूरी