
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या कर शव को रंगाडीपा जंगल में फेंके जाने का मामला सामने आया है. इस अन्धे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूरा मामला जिले के करडेगा चौकी क्षेत्र के मयुरचुंदी गांव का है.
ये है मामला
दरअसल करडेगा चौकी क्षेत्र के रंगाडीपा जंगल में 26 सितंबर को एक युवक का शव मिला था. पहचान ग्राम लोटापानी निवासी बजरंग यादव (20) के रूप में की गई . युवक की बाइक जंगल में थोड़ी दूर पर मिली थी. इस बीच बजरंग यादव के पिता जीवन यादव ने अपने पुत्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट कुनकुरी थाने में दर्ज कराई थी. कुनकुरी पुलिस ने इस मामले की विवेचना शुरू की. पोस्टमार्टम के बाद यह साफ हो गया कि युवक की हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है. विवेचना के दौरान पुलिस को कुछ संदेही आरोपियों का पता चला.
आरोपियों में से एक आरोपी के घर की एक युवती से बजरंग यादव का कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उसके घर युवती से मिलने जाता था.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
हत्या वाले दिन आरोपी रात को 1:00 बजे जिउतिया त्योहार पर आयोजित संस्कृतिक कार्यक्रम देखकर लौट रहा था तभी मृतक बजरंग को आरोपियों ने अपने घर के बाहर खिड़की के पास खड़े देख लिया था. लोगों को आते देख बजरंग यादव घर के पीछे छिप गया.आरोपियों ने बजरंग को खोजकर जमकर पिटाई कर दी. तीन आरोपी मिलकर बेदम पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.
एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ किए जाने पर आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार किया. इस मामले में मयूरचूंदी निवासी ईश्वर यादव , संदीप यादव , उग्रसेन यादव और बिरजू कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें CG: पत्नी की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए जल्दबाजी कर रहा था पति, अचानक पहुंची पुलिस तो उड़ गए होश