विज्ञापन

Surajpur: सिलौटा स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपये की मिली एक्सपायरी दवाएं, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Surajpur News: सिलौटा स्वास्थ्य केंद्र में एक्सपायर दवाओं का भंडार मिला है, जिसे देख ग्रामीणों के होश उड़ गए. ग्रामीणों का कहना है कि जब दवाइयां उपलब्ध थीं तो मरीजों को क्यों नहीं दिया गया?

Surajpur: सिलौटा स्वास्थ्य केंद्र में लाखों रुपये की मिली एक्सपायरी दवाएं, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Silauta health center: सूरजपुर के प्रतापपुर ब्लॉक के सिलौटा उप स्वास्थ्य केंद्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां लाखों रुपये की एक्सपायरी दवाओं (Expired Medicines) का बड़ा भंडार मिला है, जबकि लंबे समय से ग्रामीणों को स्वास्थ्य केंद्र से दवाइयां नहीं मिल रही थीं. जिसकी शिकायत वो लगातार कर रहे थे. आखिरकार गांव के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर स्वास्थ्य केंद्र के दवा भंडार कक्ष का ताला तोड़ा. अंदर का नजारा देख सभी हैरान रह गए.

सिलौटा स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी मात्रा में दवाएं एक्सपायर

दवा रूम के अंदर बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाइयां पड़ी थीं, जिनमें से कुछ दवाइयां एक दिन पहले ही जलाया गया था. इस खुलासे के बाद ग्रामीणों में भारी गुस्सा दिखा. लोगों का कहना है कि जब दवाइयां उपलब्ध थीं, तो मरीजों को क्यों नहीं दिया गया? इन दवाओं को क्यों बर्बाद किया गया. इसे लेकर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा भी किया.

ग्रामीणों का गंभीर आरोप

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही और भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ है, जिससे मरीजों को समय पर इलाज और दवाएं नहीं मिल पा रही है.

जनप्रतिनिधियों का कहना है कि यह सिर्फ एक केंद्र की बात नहीं, बल्कि पूरे ब्लॉक में कई जगहों पर दवाओं की आपूर्ति और व्यवस्था में खामियां हैं.

स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ डॉ. कपिल देव पैकरा ने मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस पूरे मामले की पारदर्शी जांच होगी.

जांच टीम जल्द ही सिलौटा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी. प्रशासन की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए कड़े दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़े: कौन हैं जशपुर की सुमन तिर्की, राष्ट्रपति भवन में एट होम रिसेप्शन में हुई शामिल, साझा किए यादगार पल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close