
Chhattisgarh NHM Workers on Strike: बलौदा बाजार और बलरामपुर जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाएं ठप होने के कगार पर है. वजह छत्तीसगढ़ में 16 हजार से ज्यादा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारी सोमवार,18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने वाले हैं. इस दौरान SNCU समेत आपातकालीन सेवाएं भी पूरी तरह बंद रहेंगी.
इससे पहले कई बार छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर तले स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार को ज्ञापन सौंपा था, प्रदर्शन और रैली निकाली थी. अब इस आंदोलन की जानकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार मिरी, प्रदेश महासचिव कौशलेश तिवारी और प्रवक्ता पूरन दास ने दी. उनका कहना है कि 15 अगस्त तक सरकार की ओर से 10 सूत्रीय मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिसके चलते 18 अगस्त से बलौदा बाजार जिले के लगभग 550 और प्रदेशभर के 16 हज़ार से अधिक कर्मचारी 'कामबंद-कलमबंद' हड़ताल करेंगे.
10 मांगों को लेकर हड़ताल पर NHM स्वास्थ्य कर्मचारी
कर्मचारियों का आरोप है कि वे पिछले 20 वर्षों से प्रदेश के सुदूर अंचलों तक स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ बने हुए हैं. कोविड-19 जैसी महामारी में भी इनकी भूमिका अहम रही, लेकिन आज भी इन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है.
एनएचएम कर्मचारियों की 10 प्रमुख मांगे हैं- संविलियन, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, लंबित 27% वेतन वृद्धि, अनुकम्पा नियुक्ति, न्यूनतम 10 लाख का कैशलेस चिकित्सा बीमा और अन्य सुविधाएं हैं.
बलरामपुर में 600 NHM स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे
इधर, बलरामपुर जिले के 600 एन.एच.एम स्वास्थ्य कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. जिसके चलते जिले के प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होगी. बता दें कि एसएनसीयू वार्ड, ब्लड बैंक और लैब जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रभावित होंगे.
ये भी पढ़े: Bijapur IED blast: बीजापुर में IED ब्लास्ट, एक जवान शहीद, 3 घायल