Firing on Wine Shop: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला शराब की कीमत में डिस्काउंट को लेकर सामने आया है. शराब में कंसेशन न मिलने से नाराज बदमाशों ने शराब की दूकान पर फायरिंग की. घटना से आसपास हड़कंप और भगदड़ मच गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक फायरिंग करते नजर आ रहा है. जबकि, कुछ डंडे लिए हुए है. गोली चलाने के बाद कार सवार मौके से भाग निकले. इस मामले में पुलिस सबूतों की मदद से आरोपियों की तलाश कर रही है.
भीड़भाड़ के बीच चलाई गोली
घटना सिरोल थाना इलाके में स्थित मुख्य व्यस्त चौराहे की है. इसके आसपास दर्जनों पॉश कॉलोनियां और टाउनशिप स्थित है. घटना के समय भी वहां काफी भीड़भाड़ थी. बताया गया कि कार से कुछ दबंग शराब की दुकान पर पहुंचे और उन्होंने अंग्रेजी शराब लेते हुए रेट में कंसेशन देने को कहा और दादागिरी दिखाते हुए धमकी दी कि उनको रियायत दिए बगैर यहां कोई दूकान नहीं चला सकता. इसके बाद दूकान पर बैठे कर्मचारियों और कार सवारों के बीच मुंहवाद और गाली गलौज शुरू हो गया.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
विवाद बढ़ने के बाद एक युवक अपनी कार से पिस्टल और बाकी डंडे निकाल लाए. युवक ने दूकान को टारगेट कर गोलियां दागी. इससे वहां भगदड़ मच गई. दहशतजदा लोग जान बचाने इधर उधर दौड़ने लगे. गोली चलाने की यह घटना सीसीटीवी कमरे मे भी कैद हुई जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है.
ये भी पढ़ें :- Indore Rape Case: भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष के साथ दुष्कर्म, इंदौर के सरपंच ने हरिद्वार ले जाकर की थी झूठी शादी
पुलिस कर रही तलाश
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन, उसके पहुंचने से पहले ही आरोपी अपनी कार में बैठकर मौके से फरार हो चुके थे. कार क़े नंबर क़े आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें :- MP Crime News: घर में नल ठीक करने आया प्लंबर ही निकला चोर, लाखों के गहने चुराकर भागने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार