Firing At Neighbor: ग्वालियर जिले में सोमवार देर रात घर के बाहर शराब पीने से रोकने पर एक युवक अपने घर से बंदूक निकाल लाया और गाली-गलौज करते हुए पड़ोसी के घर पर फायरिंग शुरू कर दी. नशे में धुत आरोपी ने वायरल वीडियो में पड़ोसी के घर पर फायरिंग करता दिख रहा है. वीडियो में आरोपी हाथ में बंदूक थामें चिल्लाता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-Police Return Lost Shoes: मंदिर से चोरी हुए जूते चोर के घर से उठा लाई MP पुलिस, पीड़ित सरकारी शिक्षक को सौंपा
गाली-गलौज करते हुए पीड़ित के घर पर गोलियां बरसाने लगा
रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित पड़ोसी देवेंद्र पाठक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने शराबी दीपू शर्मा को अपने घर के बाहर शराब पीने से रोका, लेकिन यह बात आरोपी की इतनी बुरी लगी कि पहले तो उसने गाली-गलौज की और फिर दौड़कर घर से अपनी बंदूक ले आया और गाली-गलौज करते हुए पीड़ित के घर पर गोलियां बरसाने लगा.
घर के बाहर शराब पीने से रोकना आरोपी को अच्छा नहीं लगा
मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीन दयाल नगर की है. बताया जाता है कि पीड़ित देवेंद्र पाठक ने जब अपने पड़ोसी को अपने घर के बाहर शराब पीते पकड़ा, तो उसने एतराज जताया. आरोपी दीपू शर्मा को पड़ोसी की रोक-रोक अच्छी नहीं लगी और पीड़ित को धमकाते हुए घर से बंदूक निकाल लाया और उसके घर फायरिंग करने लगा.
ये भी पढ़ें- 200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा
पड़ोसी के घर पर फायरिंग करते हुए कैमरे में कैद हुआ आरोपी
गौरतलब है घर के बाहर फायरिंग की आवाज से डरे-सहमे पीड़ित देवेश शर्मा ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत के बाद मामले की तहकीकात के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है. सीसीटीवी फुटेज में आरोपी पड़ोसी के घर फायरिंग करते हुए कैद हुआ है, जिसके आधार पर पुलिस अब कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-ज्वैलर्स शॉप से 46 Kg चांदी उड़ाने वाले अज्ञात चोर गिरफ्तार, केस में आए ट्विस्ट एंड टर्न उड़ा देंगे होश!