ग्वालियर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपने भाई के साथ दुकान पर नाश्ता करने गए एक 18 साल के युवक को उसके दोस्तों ने पहले पीटा और फिर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी. युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. घायल एक रिटायर सब इंस्पेक्टर का नाती है.
पुलिस के अनुसार, घटना महाराजपुरा थाना इलाके में स्थित शताब्दीपुरम में स्थित महाराजा चौराहे की है. रिटायर सब इंस्पेक्टर रमेश शर्मा ने बताया कि उनका नाती कृष्णा शर्मा सुबह अपने भाई के साथ महाराजा कॉम्पलेक्स में स्थित शरीरकम मिष्ठान भंडार पर नाश्ता करने गया था. इसी दौरान विश्वास गुर्जर और सुमित गुर्जर अपने कई दोस्तों के साथ वहां आ गया, जहां उन्होंने कृष्णा और उसके भाई को देखते ही गालियां देकर पीटना शुरू कर दिया. हमला करने वाले आरोपी 10 से ज्यादा बताए जा रहे हैं.
गोली मारने के बाद कट्टा लहराते निकले
दोनों ने काफी बचाव किया तो बदमाशों ने कट्टा निकालकर फायरिंग की, जिसमें एक गोली कृष्णा अहरमा (18) के पैर में लग गई और लहूलुहान होकर गिर पड़ा. उसके बाद बदमाश हवा में कट्टा लहराते हुए भाग निकले. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस ने बताया पुरानी रंजिश
घायल के दादा पुलिस से रिटायर सब इंस्पेक्टर रमेश शर्मा ने बताया कि उनका नाती कृष्णा भोपाल में रहता है और वहीं पढ़ता है. वह तीन दिन पहले ही ग्वालियर आया था. उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है, जबकि सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार का कहना है कि विश्वास और सुमित गुर्जर ने पुरानी रंजिश के चलते कृष्ण शर्मा को गोली मार दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- "हिंदुओं को तीन बच्चे ही पैदा करने चाहिए..." BJP विधायक का बयान आया सामने, पूर्व मंत्री ने किया पलटवार