
Gwalior Jayarog heart hospital: इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहे के काटने से दो नवजात शिशुओं की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद भी ग्वालियर के जयारोग चिकित्सालय प्रबंधन ने कोई सबक नहीं लिया है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जेएएच में वाडों में खुलेआम चूहे घूमते देखे जा सकते हैं, लेकिन चिंता चूहों के हार्ट जैसे संवेदनशील कार्डियोलॉजी विभाग मे स्वछन्द विचारण का मामला उजागर होने से बढ़ गई है.
जयारोग अस्पताल में खुलेआम घूम रहे चूहे
गजरराजा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जेएएच मे परिसर मे स्थित कार्डियोलॉजी के आईसीयू में चूहे खुले आम घूमते देखे जा सकते हैं. लोगों का कहना है कि ये चूहे मरीजों के बेड के आसपास खुले आम घूम रहे हैं. सबसे चिंता की बात ये है कि इस आईसीयू मे हार्ट जैसी गंभीर बीमारी के मरीज भर्ती रहते है, जिन्हें इन्फेक्शन से बचाने की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
अस्पताल प्रबंधन का ये दावा
हालांकि अस्पताल प्रबंधन का दावा है कि चूहे अस्पताल में न रहे, इसलिए हर महीने रोडेंट ट्रीटमेंट और पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है. हालांकि वह स्वीकार करते है कि हार्ट अस्पताल में चूहें घूमने की शिकायतें आई है.
जेएएच प्रबंधन के जनसम्पर्क अधिकारी डॉ मनीष चतुर्वेदी ने कहा कि चूहे खत्म करने के लिए पूरे प्रबंधन किए गए हैं. इसके बाद भी अस्पताल में चूहे खत्म नहीं हो रहे हैं. उनका कहना है कि वहां लगातार पेस्ट कंट्रोल कराया जाता है. वहां से फिर शिकायतें आ रही है इसलिए एक बार फिर वहां ट्रीटमेंट कराया जा रहा है.
ये भी पढ़े: DGN डिवीजन के नागेश, जैनी और मनीला ने किया आत्मसमर्पण, कई मुठभेड़ में थे शामिल, 300000 रुपये का था इनाम