Content Credit:Priya Sharma
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
प्रेग्नेंसी में मेंस, डिलेवरी के 20वें दिन MPSC का इंटरव्यू... MP की 'सुपर मॉम 'बनीं DSP!
मध्य प्रदेश की 'सुपर मॉम' ने सफलता की नई इबारत लिखीं हैं.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
वर्षा ने ना सिर्फ नई इबारत लिखीं, बल्कि औरों के लिए बड़ी मिसाल बन गई है.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
वो अपनी 20 दिन की मासूम बेटी को गोद में लेकर प्रदेश की सबसे बड़ी प्रशासनिक परीक्षा के इंटरव्यू के लिए पहुंची.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
ये किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि मैहर की सुपर मैम वर्षा पटेल की हकीकत है.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
वर्षा ने जीवन के कठिन संघर्षों जिम्मेदारियां और मातृत्व की चुनौतियों के बीच वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना भी मुश्किल लगती है.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
वर्षा MPPSC-2024 परीक्षा में न केवल सफल रहीं, बल्कि DSP पद पर चयनित होकर महिला वर्ग में प्रदेश की पहली रैंक भी हासिल की.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
वर्षा पटेल मध्य प्रदेश के मैहर की रहने वाली है.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
वर्षा पटेल ने सिजेरियन डिलीवरी के 20 वें दिन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा का इंटरव्यू देने पहुंची थी,
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
इस दौरान उनकी गोद में बेटी श्रीजा थी और वो महज 20 दिन की थी.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
बता दें कि वर्षा के पिता दमोह की एक सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी करते थे, लेकिन 2015 में अचानक उनकी मौत हो गई.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
पिता की मौत के बाद वर्षा की पढ़ाई पर भी असर पड़ा और 2017 में उनकी शादी हो गई.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
हालांकि वर्षा ने हार मानने की बजाय अफसर बनने का सपना और मजबूत कर लिया.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
वहीं पति संजय पटेल ने भी पत्नी के सपनों को पूरा करने का जिम्मा उठा लिया.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
इतना ही नहीं पति ने अपनी मैनेजर की नौकरी भी छोड़ दी और वर्षा की सहारा बनकर हौसला बढ़ाया.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
वर्षा का यह पांचवां प्रयास था. इससे पहले वो तीन बार इंटरव्यू तक पहुंची, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
चौथे प्रयास में असफल होने के बाद वो गर्भवती हुई, लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी.
Image Credit:Dharmendra Verma/ndtv
ये भी पढ़े:
देश का पहला होम स्टे वाला टूरिस्ट गांव सावरवानी क्यों है खास, एक दिन ठहरने का खर्च भी ज्यादा नहीं
Click Here