Madhya Pradesh News: ग्वालियर में पुलिस आरक्षक की पत्नी की 5वीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद महिला को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई. मृतिका आरती राठौर ग्वालियर के सागर ताल स्थित सरकारी मल्टी में रहती थी.आरती का पति दिलीप राठौर थाटीपुर थाने में कॉन्स्टेबल है.
पति ने मायके जाने से रोका तो पत्नी ने 5वीं मंजिल से लगा दी छलांग
घटना के बाद मृतका के पति ने पुलिस को बताया था कि आरती ने मल्टी की छत से छलांग लगा दी है. मायके जाने से इनकार कर दिया था, इस कारण वो नाराज थी, जबकि परिजन का आरोप है कि आरक्षक पति ने उसको नीचे फेंका है, जिससे उसकी मौत हो गई. वो हत्या का केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परिजन ने लगाया बड़ा आरोप
वहीं पुलिस को महिला के बिल्डिंग से कूदने की सूचना मिली तो टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची. यहां कॉन्स्टेबल दिलीप राठौर के फ्लैट पर ताला लगा मिला बाद में पति और बच्चे अस्पताल पहुंच गए. आरती और दिलीप की शादी 2017 में भिंड जिले में हुई थी. दोनों के बेटी निधि (6) और बेटा विहान (2) है. आरती का मायका दिल्ली में है.
आरती के भाई रवि राठौर ने बताया कि पति दिलीप ने आरती से मारपीट की और बालकनी से फेंककर उसकी हत्या की है. दिलीप आए दिन दहेज की डिमांड करता था और दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसने यह कृत्य किया है.
दहेज को लेकर पत्नी से मारपीट
आरती के चाचा सुरेंद्र ने बताया कि दिलीप आए दिन दहेज को लेकर बेटी से मारपीट करता था. हम बच्चों का आपसी विवाद समझकर दोनों को साथ रहने के लिए कहते थे. गुरुवार को आरती ने फोन पर बात की थी. उसने बताया था कि दिलीप उसके साथ मारपीट कर रहा है. उसे बचा ले. बाद में रात 8 बजे फोन आया कि आरती छत से गिर गई और रात में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. घटनास्थल पर खून के निशान भी मिले हैं और पड़ोसियों ने भी बताया है कि उसके साथ मारपीट की गई है.
मामले की हो रही जांच
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि दिलीप राठौड़ जो की थाटीपुर थाने में आरक्षक है उसका विवाह आरती राठौर से हुआ था आरती की मौत के मामले में परिजनों और अन्य लोगों के भी स्टेटमेंट लिए जा रहे हैं और जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.