विज्ञापन

Monalisa in Mahakumbh: वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ महाकुंभ में बदसलूकी, कहा- परिवार की सुरक्षा के लिए वापस लौट रही हूं इंदौर, फिर आऊंगी कुंभ में

Viral Girl Monalisa video: खूबसूरत आंखों, लंबे बाल और प्यारी सी मुस्कान वाली मोनाल‍िसा महाकुंभ में आकर मालाएं बेच रही थी, लेकिन अपनी ‘नेचुरल ब्‍यूटी’ के कारण वो रातों-रात वायरल हो गई.

Monalisa in Mahakumbh: वायरल गर्ल मोनालिसा के साथ महाकुंभ में बदसलूकी, कहा- परिवार की सुरक्षा के लिए वापस लौट रही हूं इंदौर, फिर आऊंगी कुंभ में

Monalisa Mahakumbh 2025: वायरल गर्ल मोनालिसा की खूबसूरती अब परेशानी बन गई है और वो अब लोगों से बचते हुए नजर आ रही है. इस बीच महाकुंभ मेले में यूट्यूबरों और लोगों ने मोनाल‍िसा के साथ बदसलूकी की है, जिसके बाद वो घर वापस आ गई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है.

इंदौर पहुंची वायरल गर्ल मोनालिसा 

वायरल गर्ल मोनालिसा  ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो कहती है कि परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है. अमृत स्नान तक मैं वापस महाकुंभ में आऊंगी. सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद.

मोनालिसा के साथ महाकुंभ में बदसलूकी

मोनालिसा को देखने और उनके संग फोटो और वीडियो लेने के चक्कर में लोग उन्हें परेशान कर रहे हैं. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भीड़ मोनालिसा पर हावी हो जाती है और उन्हें घेर लेती है, जिसके बाद उनका परिवार उन्हें बचाता है.

वायरल हो रहे इस वीड‍ियो में मोनाल‍िसा लाल ड्रेस में द‍िख रही है. वहीं लोगों की भीड़ उसके पास इकट्ठा हो गई है. हालांकि मोनाल‍िसा को उनके परिवार के लोग बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो मे आगे ये भी देख सकते हैं कि उनकी बहनें मोनाल‍िसा का चेहरा ढकने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि लोग उन्हें पहचान ना सके.

कजरारी आखों और प्यारी सी मुस्कान वाली मोनाल‍िसा महाकुंभ में आकर मालाएं बेच रही थी, लेकिन अपनी ‘नेचुरल ब्‍यूटी' के चलते वो रातों-रात इंटरनेट स्‍टार बन गई. हालांकि तब किसी ने ये सोचा भी नहीं कि उनकी यही ‘खूबसूरती' जी का जंजाल बन जाएगी.

कैसे वायरल हुई थी वीडियो?

बता दें कि ब्राउन ब्यूटी के नाम से मशहूर हुई मोनालिसा प्रयागराज के महाकुंभ में माला बेचते हुए नजर आई थीं. वहीं माला बेचते हुए किसी ने मोनालिसा का वीडियो बना लिया था और फिर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो को देखकर लोग उसकी खूबसूरती की तारीफ करते दिखें. इतना ही नहीं लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे, जिससे वो वायरल हो गईं. वहीं वायरल होने के बाद यूट्यूबर्स और लोग मोनालिसा को महाकुंभ में खोजने लगे और उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे.

ये भी पढ़े: Monalisa In Mahakumbh: वायरल गर्ल मोनालिसा ने नहीं छोड़ा महाकुंभ, मेले में अब भी मौजूद, लोगों को किया धन्यवाद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close