विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2025

गुना में दर्दनाक हादसा: कुएं में गाय के बछड़े को बचाने उतरे 5 लोगों का जहरीली गैस से घुटा दम, मौत; एक युवक बचा

GUNA NEWS: मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां कुएं में गाय के बछड़े को निकालने के लिए उतरे पांच लोगों की मौत हो गई.

गुना में दर्दनाक हादसा: कुएं में गाय के बछड़े को बचाने उतरे 5 लोगों का जहरीली गैस से घुटा दम, मौत; एक युवक बचा

GUNA NEWS: मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां कुएं में गाय के बछड़े को बचाने के उतरे पांच लोगों की मौत की मौत हो गई. वहीं, शख्स जिंदा निकल आया, क्योंकि जब उसका भी दम घुटने लगा था तो वह बाहर निकल गया था. घटना की सूचना मिलने पर धरनावदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पांचों ग्रामीणों के शव निकाल लिए हैं. शवों को पोस्टमॉर्टम पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

कुएं में गाय के बछड़ को बचाने उतरे इन लोगों की मौत जहरीली गैस की चपेट में आने से हुई है. मौके पर कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं. प्रशासन ने लोगों के सहयोग से रस्सी ओर खटिया से कुएं से शवों को बाहर निकाला है. पांचों युवकों के शवों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- बाइक में फंसा हाईटेंशन लाइन का तार, एक झटके में जिंदा जल गए पति-पत्नी और देवर; जा रहे थे दुर्गा मंदिर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close