
MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के करीब 20 श्रमिकों की मौत गुजरात के बनासकांठा पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में हुई थी. इस खबर के बाद पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई. सभी मृतक श्रमिक देवास और हरदा जिले के थे. मृतकों में बच्चे, महिलाएं और पुरुष शामिल थे. वहीं, प्रदेश सरकार ने गुजरात सरकार से संपर्क करके सभी मृतकों के शवों को परिजनों को सौंप दिया था. मृतकों का अंतिम क्रिया कर्म किया गया. वहीं, बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं का मृतकों के परिजनों के घर पहुंचने का क्रम जारी है. घटना को लेकर संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं.
'नैना के शिक्षा दीक्षा की संपूर्ण जवाबदारी हमारी रहेगी'
शनिवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे घटनाक्रम में गहरा शोक व्यक्त किया है. देवास जिले के खातेगांव तहसील के संदलपुर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की है. मृतकों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, उन्होंने कहा कि भगवान ऐसे दिन किसी को न दिखाएं. दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ हैं, जो बेटी नैना बची है. उसकी शिक्षा दीक्षा की संपूर्ण जवाबदारी हमारी रहेगी.
'हम भी आपका परिवार ही हैं'
नैना को 25 लाख की सहायता ओर डिजिटल पब्लिक स्कूल में निशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही बाल आशीर्वाद योजना के अंतर्गत हर महीने ₹5000 स्वीकृत किए गए हैं. जहां मृतक की रोती हुई दादी मां को सांत्वाना देते हुए कहा अब जो हो गया उसे बदला नहीं जा सकता. आप चिंता मत करो हम भी आपका परिवार ही हैं. मेरे रहते आपको चिंता करने की जरूरत नहीं. हम हमेशा आपके साथ हैं.
ये भी पढ़ें-Bhoj Open University की नियुक्तियां रद्द, हाई कोर्ट ने दी दोबारा भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की हिदायत
जानें अब तक कहां से मिली कितनी मदद
शिवराज सिंह चौहान ने मौके पर मौजूद विधायक आशीष शर्मा और कलेक्टर से पूछा कि अभी तक इन्हें क्या व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई हैं. अधिकारियों ने बताया कि बच्ची नैना के परिजनों ने गुजरात सरकार से मिले 6 लाख की FD और मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से 25 लाख रुपये की FD नैना के नाम से करवाने का बोला है.
ये भी पढ़ें- टमाटर ने किसानों को दिया दगा, मंडी में नहीं मिल रहे खरीददार, अब सरकार के फैसले पर नजर