
केंद्रीय कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवरात्रि के पावन पर्व पर रायसेन जिले स्थित प्रसिद्ध खंडेरा छोले वाली माता मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया और देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. साथ ही शिवराज सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सांची में प्राथमिक सदस्यों के सम्मेलन को भी संबोधित किया. वहीं, केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के जिला रायसेन स्थित गैरतगंज और सुनवाहा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए और विकास कार्यों का लोकार्पण किया.
इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अद्भुत काम किए गए हैं. उनके संकल्प के इसी क्रम में आज भी यह विकास कार्य निरंतर जारी है. हमारे प्रधानमंत्री जमीन से जुड़े नेता हैं और हर कच्ची झोपड़ी को पक्का मकान, हर बेघर को अपना घर, हर फुटपाथ पर गुजरबसर करने वाले को जमीन पर आवास का सपना उनके मार्गदर्शन में साकार हो रहा है. आज मध्यप्रदेश के लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर का सपना साकार हो रहा है. इन गरीबों का बहुत बड़ा सपना पूरा हो रहा है, गौरव और आत्मसम्मान गरीबों को दिया जा रहा है.
पक्के घर का सपना हो रहा साकार
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 करोड़ नए आवास बनाने का फैसला लिया है. जिसमें शहरों में 1 करोड़ और ग्रामीण इलाकों में 2 करोड़ पक्के आवास बनाए जाने हैं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी पीएम मोदी ने मुझे सौंपी है, जबसे मैं ग्रामीण विकास मंत्री बना हूं, पिछले 6-7 महीने में केवल सांची विधानसभा क्षेत्र में ही 7 हजार 385 गरीबों के मकान स्वीकृत किए हैं. गरीब परिवारों को राशि मिल रही है. उन्होंने कहा कि अब पक्के आवास की सूची में नाम जुड़वाने के लिए नया सर्वे भी शुरू हो गया है और हितग्राही खुद ही अपने मोबाइल से सेल्फ सर्वे कर सकता है.
शिवराज सिंह ने कहा कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों में भी तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. पहले प्रतिमाह 10 हजार रुपये की आमदनी वाले पक्के आवास के लिए पात्र नहीं थे, लेकिन अब 10 हजार की जगह 15 हजार रुपये की आमदनी वाले भी पात्र होंगे. ऐसे ही पहले जिनके पास दो पहिया वाहन था, उन्हें पक्के आवास नहीं दिए जा रहे थे, लेकिन अब दो पहिया वाहन वालों को भी पात्रता की श्रेणी में रखा गया है. साथ ही ढाई एकड़ सिंचित और 5 एकड़ असिंचित जमीन वाले किसान भी पक्के आवास के लिए पात्र होंगे.
वहीं, शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में यहां सड़कें कम और गड्ढे ज्यादा हुआ करते थे, लेकिन अब सभी गांव सड़कों से आबाद हैं. सांची के 171 और गैरतगंज 89 गांवों सहित सभी मंजरे-टोलों को भी सड़कों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
गरीबी मुक्त गांव हमारा संकल्प
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर गांव, हर मोहल्ले को गरीबी मुक्त करना है. सरकार की योजनाओं का ठीक ढंग से क्रियान्वयन कर तय करना है कि किसी भी गांव में कोई गरीब ऐसा ना हो, जिसके पास रोजी रोटी का कोई साधन ना हो. गरीबी मुक्त गांव हमारा संकल्प है. आखिर क्यों कोई गरीब रहे, क्यों आंसू बहें. शिवराज सिंह ने कहा कि बहनों के लिए भी कई योजनाएं हैं, जिसमें लाड़ली बहना से लेकर लखपति दीदी की योजनाएं शामिल है.
इन योजनाओं से कई बहनों की जिंदगी बदल रही है. आजीविका मिशन, विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन की योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना से जोड़कर हर हाथ को काम देना है. वहीं, शिवराज सिंह ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए आनंद का दिन है, खुशी का दिन है, एक सपना साकार हो रहा है, एक संकल्प पूरा हो रहा है. यहां पहले भी चारों तरफ विकास के कई काम हुए हैं, चाहे सड़कों का जाल हो, चाहे पीने का पानी हो, सिंचाई की व्यवस्था हो. ये सारी विकास की जो सौगातें मिली है, ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मिली है. भाजपा सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी और आगे भी विकास की ये यात्रा निरंतर जारी रहेगी.
किसान हित में अनेक फैसले
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसान भाइयों, मैं किसानों का मंत्री भी हूं. अभी कुछ दिन पहले कई तरह की फसलों के दाम कम होने शुरू हुए तो हमने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में तय किया कि तुअर, मसूर, उड़द जितनी भी किसान पैदा करेंगे उसे मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर 100% खरीदी जाएगी, एक दाना भी नहीं छोड़ेंगे. गेहूं खरीदेंगे, धान खरीदेंगे, लेकिन बीच में कई लोगों ने टमाटर बो दिए और टमाटर के रेट गिर गए बहुत से टमाटर पैदा हो गए तो टमाटर की कीमत कम हो गई.
अब हमने एक योजना और बनाई है कि राज्य सरकार की एजेंसियां, नेफेड के माध्यम से अगर दूसरी जगह ले जाएंगे तो ट्रांसपोर्ट का खर्च, ट्रक का भाड़ा किसान नहीं चुकाएगा, एजेंसी के माध्यम से केंद्र सरकार चुकाएगी, ताकि किसानों को ठीक दाम मिल सकें. हमनें प्याज से प्रतिबंध हटाया और सोयाबीन के रेट इस साल बहुत कम हो गए तो हमने तय किया कि विदेशों से जो सोयाबीन और बाकी तेल आएगा उस पर 10% टैक्स लगाएंगे ताकि विदेशों से आने वाला सस्ता सामान हमारे सोयाबीन को सस्ता न कर सकें. ऐसे एक नहीं अनेकों फैसले किसान हित में जारी भी है.
एक राष्ट्र, एक चुनाव (One Nation, One Election)
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, पांचों साल, 12 महीने होने चलने चुनाव हमारे देश की प्रगति और विकास में बाधा है. पिछले साल नवंबर-दिसंबर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म नहीं हुए कि, उसके चार माह बाद देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो गए. लोकसभा चुनाव खत्म हुए नहीं कि, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड में चुनाव शुरू हो गए, ये चुनाव हुए नहीं कि, दिल्ली का दंगल शुरू हो गया और अब सभी राजनीतिक दल और नेता बिहार चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. ये बार-बार होने वाले चुनाव में बड़ी मात्रा में धन खर्च होता है. सुरक्षा बल और अधिकारी-कर्मचारी भी चुनाव कराने एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाते हैं.
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और राज्य के मंत्रीगणों का भी समय खराब होता है. लॉन्ग टर्म प्लानिंग और विकास के सभी काम ठप्प हो जाते हैं. शिवराज सिंह ने कहा कि, अगर देश में एक साथ चुनाव होंगे तो बाकी साढ़े चार साल सरकारें केवल विकास के काम में जुट सकती है. इसलिए संविधान में संशोधन कर देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए. शिवराज सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, संसद में विधेयक पेश हुआ है, आप भी हमें समर्थन दीजिए, प्रधानमंत्री जी को समर्थन दीजिए.