
STF Arrested Bangladeshi Woman in Bhilai: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बड़ी खबर सामने आयी है. सुपेला थाना क्षेत्र के फरीदनगर में किराए के मकान में फर्जी पहचान के सहारे रह रही एक बांग्लादेशी महिला को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दबोच लिया है. गिरफ्तार महिला का असली नाम पन्ना बीबी पिता अब्दुल रऊफ, उम्र लगभग 25 वर्ष, मूल निवासी खुलना जिला, बांग्लादेश है. उसने काकोली घोष उर्फ अंजली सिंह के नाम से फर्जी आधार कार्ड तैयार कर अपनी पहचान छिपा रखी थी और पिछले दो वर्षों से सुपेला नेहरू रोड स्थित सूरज साव के मकान में किराए पर रह रही थी.
पहचान छिपाकर देशभर में घूमती रही
एसटीएफ की गहन पूछताछ में सामने आया कि पन्ना बीबी लगभग 8 वर्ष पहले भारत-बांग्लादेश बॉर्डर स्थित बोन्गांव-पेट्रापोल (जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल) से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर गई थी. कोलकाता के कुख्यात सोनागाछी क्षेत्र में वह पांच साल तक छद्म नाम से रही. इसके बाद दिल्ली में करीब एक साल तक निवास किया. दिल्ली में एक महिला से पहचान होने के बाद वह भिलाई आई और यहाँ किराए पर रहते हुए फर्जी आधार कार्ड के जरिए अस्पतालों में इलाज तक करवाती रही.
फर्जी निकला आधार कार्ड
जांच में यह भी सामने आया कि पन्ना बीबी ने दिल्ली के निहाल विहार निवासी परमजीत सिंह के पते का इस्तेमाल करते हुए “अंजली सिंह” के नाम से आधार कार्ड बनवाया, और इसी कार्ड का प्रयोग कर वह भिलाई के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रही थी. आधार कार्ड पर लगी फोटो को जानबूझकर धुंधला रखा गया, जिससे कोई उसकी असल पहचान न जान सके. मोबाइल फोन की जांच में भी चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं. महिला के मोबाइल से बांग्लादेश के 12 से ज्यादा मोबाइल नंबरों पर लगातार संपर्क किया गया, जिनमें उसके पिता, भाई, बहन और अन्य रिश्तेदार शामिल हैं.
मकान मालिक की भी भूमिका संदिग्ध, FIR दर्ज
इतना ही नहीं, मकान मालिक सूरज साव पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. उसने किराएदार की जानकारी पुलिस को नहीं दी और जानबूझकर महिला की असली पहचान छिपाने में मदद की, जो कि कानून का उल्लंघन है.
STF की पहली बड़ी कार्रवाई- छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों पर सख्त रुख
यह एसटीएफ द्वारा बांग्लादेशी/रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ की गई पहली बड़ी कार्रवाई है. छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया को तेज किया गया है.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त जारी, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
यह भी पढ़ें : MP High Court: हाईकोर्ट ने विजय शाह की FIR पर उठाए सवाल, जानिए क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें : Indian Army: भारतीय सेना को बड़ी सफलता, इस बॉर्डर पर सेना की पूर्वी कमान ने 10 उग्रवादियों को किया ढेर
यह भी पढ़ें : Tiger in MP: सड़कों पर 'वनराज'! माधव नेशनल पार्क से निकल शिवपुरी में घूमती दिखी बाघिन, Viral Video