
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) के महाराजपुर थाना क्षेत्र बरेठा इलाके में आधा दर्जन से ज्यादा गायों की रहस्यमयी हालत में मौत (Govansh Death) हो गई. गायों की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने गायों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने नजदीक के मोटर वर्कशॉप (Motor Workshop) के दूषित पानी से गायों की मौत की आशंका जताई है. यहां से निकलने वाले पानी को पीने के कारण लगभग 20 से ज्यादा गाय बीमार है.

गंदा पानी पीने से गोवंश बीमार
रोड किनारे मिला गायों का शव
शुक्रवार की सुबह ग्वालियर के डबरा रोड हाईवे के किनारे आधा दर्जन से ज्यादा गोवंश मरी हुई पाई गईं. गायों के बड़ी संख्या में मरने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पास ही बने गाड़ियों के वर्कशॉप पर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि वर्कशॉप के दूषित पानी से इन गायों की मौत हुई है. खास बात है कि 25 गायों में से 7 बेजुबान गायों की मौत हो गई.
पानी पीने से हुए बीमार
गौपालक बंटी ने बताया कि चारा खाने के बाद गायों ने पानी पिया, उसके बाद वे बीमार पड़ने लगी और सात गाय तो तत्काल कवलित हो गईं. अन्य गोवंश बीमार हो गई. उनको लगता है कि वर्कशॉप से निकले जहरीले पानी, जिसमें तेजाब भी हो सकता हैं, के पीने से गायों का स्वास्थ्य बिगड़ा हो.

गंदा पानी पीने से गायों को हो रही परेशानी
ये भी पढ़ें :- MP की इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए, CM ने चुनाव व जॉब में आरक्षण को लेकर ये कहा
वर्कशॉप संचालक ने कही ये बात
वर्कशॉप संचालक विजय राजावत का कहना है कि उनके यहां से निकला पानी विषक़्त नहीं होता हैं. इसे लैब में चेक कराया जा सकता हैं, क्योंकि न तो उनके यहां किसी केमिकल का उपयोग होता हैं और न ही तेजाब का. सीएसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- Bhind News: अपनी ही सरकार के खिलाफ माननीय ने खोला मोर्चा, BJP MLA ने शिक्षा मंत्री से कहा-अभी करो घोषणा