विज्ञापन

Bhind News: अपनी ही सरकार के खिलाफ माननीय ने खोला मोर्चा, BJP MLA ने शिक्षा मंत्री से कहा-अभी करो घोषणा

Bhind College Case: भिंड विधायक ने एमपी विधानसभा सत्र 2025 के दौरान अपनी ही सरकार पर हमला बोला. उन्होंने भिंड कॉलेज के मामले में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से सवाल पूछे. इसका इंदर सिंह ने जवाब दिया. आइए आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं.

Bhind News: अपनी ही सरकार के खिलाफ माननीय ने खोला मोर्चा, BJP MLA ने शिक्षा मंत्री से कहा-अभी करो घोषणा
MP Budget Session 2025: भिंड विधायक और शिक्षा मंत्री की विधानसभा सत्र के दौरान लड़ाई

MP Vidhan Sabha Budget Session 2025: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) से बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) ने विधानसभा क्षेत्र में महाविद्यालय खोलने की घोषणा को लेकर अपनी ही सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने अपने ही शिक्षा मंत्री से जमकर बहस की, जिसको लेकर अध्यक्ष ने उन्हें बैठने तक को बोल दिया. तब मामला शांत हुआ. दरअसल, बीजेपी सरकार भिंड जिले में विकास के कई दावे कर चुकी हैं. कुछ वादों को पूरा किया जा चुका है, लेकिन कई अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं. विधानसभा के बजट सत्र (MP Vidhan Sabha Budget Session 2025) में भिंड के सदर बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला. उनका कहना था कि 6 मार्च 2024 को सीएम ने भिंड विधानसभा के नयागांव में कॉलेज खोलने की मांग की थी. लेकिन, एक साल बीत जाने के बाद इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

इंदर सिंह परमार ने नरेंद्र सिंह कुशवाह को दिया जवाब

इंदर सिंह परमार ने नरेंद्र सिंह कुशवाह को दिया जवाब

अभी करो घोषणा-नरेंद्र सिंह

बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने गरम लहजे में इंदर सिंह परमार से कहा, 'एक तरफ कहते हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ... अभी घोषणा कर दो कि इस सत्र में कॉलेज चालू हो जाएगा.' जिसको लेकर शिक्षा मंत्री ने विधायक को फिर जवाब दिया कि महाविद्यालय खोलने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है. सरकारी जमीन मिल जाएगी, तो काम चालू करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. फिर विधायक ने कहा कि आपको जमीन हम देंगे, वो भी सरकारी... आप घोषणा तो कर दो कि इस सत्र में चालू हो जाएगा. दोनों में जमकर बहस होता देख अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने दोनों को बैठने को कहा.

ये भी पढ़ें :- International Day of Forests 2025: बाघ और तेंदुआ स्टेट एमपी ने देश के सबसे अधिक वन आवरण को संजोया, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

नरेंद्र सिंह के सवाल को लेकर शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जवाब दिया कि महाविद्यालय खोलने के लिए काम किए जा रहे है. शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के इस जवाब के बाद विधायक नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी विधानसभा में आधा शहर आधा गांव में पड़ता है, जो उत्तर प्रदेश से भी जुड़ी विधानसभा है. इसमें 70 गांव ऐसे हैं, जिसमें कोई महाविद्यालय नहीं है.

ये भी पढ़ें :- Good News: नीमच पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी के शिकार लोगों की रिफंड कराई रकम, इतने फोन भी सौंपे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close